28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर शव पुल के नीचे नदी में फेंका

बहादुरगंज : किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर नटुआपाड़ा पुल के नीचे नदी में गला रेता हुआ 25 वर्षीय एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सोमवार की सुबह शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद दल-बल के […]

बहादुरगंज : किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर नटुआपाड़ा पुल के नीचे नदी में गला रेता हुआ 25 वर्षीय एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सोमवार की सुबह शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान नटुआपाड़ा पंचायत के मोहनसिंहगछ के निवासी हफीर्जुरहमान की पुत्री के रूप में हुई है. मृतका तलाकशुदा थी.

धारदार हथियार से महिला की गला रेत कर नदी में फेंक दिया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका शहंशाह परवीन बीते रविवार की रात्रि तकरीबन 9 बजे ही अपने घर से बाहर निकली जो पुन: वापस नहीं लौटी़ पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतका की शादी तकरीबन तीन वर्ष पूर्व गांव के शब्बीर आलम के संग हुई थी़ पारिवारिक कलह के बाद उसे तलाक दिया और बीते एक वर्ष से अपने मायके में ही रहने लगी थी़ इस बीच सोमवार की सुबह मुख्य मार्ग पर अचानक ही किसी महिला के लाश मिलने की खबर मिली तो सभी दंग रह गये़ आस-पास के इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मामले के बाबत थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने इतना भर बताया कि पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें