निकाय चुनाव . नगर परिषद व दो नगर पंचायत के वार्ड सदस्य
Advertisement
सोशल मीडिया से मांग रहे वोट
निकाय चुनाव . नगर परिषद व दो नगर पंचायत के वार्ड सदस्य किशनगंज : नगर निकाय का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने प्रचार कार्य शुरू कर दिया. कोई घर- घर, तो कोई सोशल मीडिया के सहारे वोट मांग रहा है. जिले के एक नगर परिषद व दो नगर पंचायत में वार्ड सदस्य के विभिन्न पदों […]
किशनगंज : नगर निकाय का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने प्रचार कार्य शुरू कर दिया. कोई घर- घर, तो कोई सोशल मीडिया के सहारे वोट मांग रहा है. जिले के एक नगर परिषद व दो नगर पंचायत में वार्ड सदस्य के विभिन्न पदों के लिए हो रहे चुनाव में गरमी का तापमान बढ़ते ही प्रत्याशियों का भी पारा बढ़ने लगा है. सुबह हो या शाम या दोपहर, भूख- प्यास व गरमी की परवाह किए बगैर वोट मांगते फिर रहे हैं. हालांकि प्रचार का शुरुआती दौर होने के कारण मतदाता उम्मीदवारों के अभी नब्ज टटोलने में लगे हैं. वे फिलहाल सभी के लिए व सभी के साथ दिख रहे हैं.
प्रशासन की पूरी है नजर : नगर निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की हरेक गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर है. उनके प्रचार करने की तौर-तरीके से लेकर आय-व्यय पर कड़ी नजर अधिकारियों द्वारा रखी जा रही है, ताकि वोट की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगा रहे. 34 वार्ड वाले किशनगंज नगर परिषद में पहुंचने के लिए 146 प्रत्याशी भाग्य अजमा रहे हैं कोई विरासत को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहा है, तो कोई पहली बार मैदान में उतर शहर का कायाकल्प करने की बात कर रहा है. सबसे दिलचस्प उस वार्ड का चुनाव माना जाने लगा है, जहां वर्तमान पार्षद क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ रहे हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य को उतारा है.
तैयारी में लगे कर्मी : वैसे तो जिले में 21 मई को नगर निकाय का चुनाव होने को है. लेकिन प्रशासन अभी से ही उसकी तैयारी में जुट गया है. ईवीएम आधारित चुनाव होने के बावजूद अन्य मतदान सामग्रियों की डिस्पै¨चग करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. एडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी रामजी साह ने बताया कि चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी गई है, ताकि मतदान सामग्रियों की डिस्पैच में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement