परेशानी. 20 माह से नहीं मिली है पेंशन की राशि
Advertisement
लाभुकों ने किया बीडीओ का घेराव
परेशानी. 20 माह से नहीं मिली है पेंशन की राशि नया भरगामा पंचायत के लोग पेंशन व डीलर की शिकायत लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. लोगों ने पदािधकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगाम करने लगे. आक्रोशितों को प्रमुख व बीडीओ ने शांत कराया. भरगामा : पिछले 20 माह से पेंशन नहीं मिलने व डीलरों […]
नया भरगामा पंचायत के लोग पेंशन व डीलर की शिकायत लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. लोगों ने पदािधकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगाम करने लगे. आक्रोशितों को प्रमुख व बीडीओ ने शांत कराया.
भरगामा : पिछले 20 माह से पेंशन नहीं मिलने व डीलरों की मनमानी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. हालांकि बाद में प्रमुख संगीता यादव, प्रमुख प्रतिनिधि गुडडू यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय सिंह यादव व बीडीओ के समझाने बुझाने व मामले में तुरंत संज्ञान लेने के बाद लोग शांत हुए. नया भरगामा पंचायत के लोग पेंशन व डीलर की मनमानी के खिलाफ शिकायत लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. इसी बीच पंचायत समिति की बैठक स्थगित होने के बाद बीडीओ जैसे ही कार्यालय पहुंची तो लाभुकों ने पदाधिकारी पर बेरूखी का आरोप लगाते हुए हंगामा प्रारंभ कर दिया.
नया भरगामा पंचायत के मंगोलिया खातून, जुलेखा, बीबी नाजरा, फरहान, अनवरी खातून समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि उनलोगों को पिछले 20 माह से पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है. वे लोग प्रखंड कार्यालय दौड़ते-दौड़ते परेशान हैं. वहीं आरोप लगाया कि पंचायत के डीलर निर्धारित मात्रा से कम अनाज व ज्यादा राशि लेते हैं व केरोसिन भी 25 रुपये प्रति लीटर की दर से वितरण की जाती है. जब इसकी शिकायत की जाती है ,तो डीलरों द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का हवाला दिया जाता है. इधर, बीडीओ ने बताया कि लोगों के शिकायत की जल्द जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement