किशनगंज : केंद्रीय मंत्री रामकृपाल ने आरोप लगाया कि नीतीश में हिम्मत नहीं है कि वे लालू के पुत्रों के ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई करे सकें. बिहार प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की प्रथम दिन की बैठक के दौरान एक कृषि प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार अगर किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हुई तो भाजपा आने दिनों में सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन छेडेगी. राजद पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया कि राजद का वजूद सिमटता जा रहा है. राजद में लालू यादव के पुत्रों के अलावा किसी अन्य कार्यकर्ता की बात तक नहीं सुनी जाती. उन्होंने नीतीश कुमार को एक कमजोर मुख्यमंत्री होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार के बढ़ता जा रहा है.
बिहार में जंगलराज पार्ट टू
उधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के शासन को ‘जंगलराज पार्ट 2‘ की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने सत्ता की लालच में कुशासन से प्रतीक लालू से हाथ मिला लिया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में परास्त करने के लिए गैर भाजपायी दलों को एकजुट करने की कोशिश की ओर इशारा करते हुए गिरिराज ने आरोप लगाया कि वे देश में देश के थके हारे हुए लोगों के कुनबे को जमा करके प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, पर उनका यह सपना कभी नहीं पूरा होगा.
नीतीश -लालू पर बीजेपी नेता का हमला
अल्पसंख्यक के बारे में पूछे गये एक प्रश्न के उतर में गिरिराज ने जम्मू कश्मीर में सैनिकों पर पत्थरबाजी की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद भारत में बसा हर मुसलमान विशुद्ध रूप से भारतीय है, लेकिन जब देश के सैनिक को पत्थर मारे जाते हैं तो मुसलमानों को पत्थरबाजों के खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने लालू और नीतीश पर तृष्टिकरण का सबसे बड़े पुजारी होने का आरोप लगाते हुए है कहा कि एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी तो केवल एक मुखौटा मात्र हैं.
यह भी पढ़ें-
किसानों को लेकर गंभीर नहीं है राज्य की सरकार