पौआखाली : ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थानाक्षेत्र के खारुदह ग्राम पंचायत स्थित भंकरदुवारी गांव में रविवार के दिन गांव के ही समीप होकर बहने वाली महानंदा नदी में नहाने के दौरान दस वर्षीय बच्ची नज़ला प्रवीण की डूबकर मौत हो गई है.जिसकी सूचना मृत बच्ची के पिता अकरम अली व गांव के निवासी मो ऐहतशाम ने अंचल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी है.प्राप्त जानकारी के मुताबीक पौआखाली पुलिस मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेने व अंत्यपरीक्षण कराने के लिए घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है.
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर भंकरदुवारी गांव के कुछ बच्चे बच्चियां और महिलाएं पास में ही बहने वाली महानंदा नदी में नहा रही थी इसी दौरान अचानक नदी में नज़ला प्रवीण के डूबने का मौजूद महिलाओं को आभाष हुआ और फौरन उसे बचाने का प्रयास किया. किन्तु,जब तक नज़ला को बचाने के लिए महिलाओं ने सहारा देकर उसे पानी से बाहर निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी इस बीच मासूम नज़ला की मौत हो चुकी थी.
मासूम नज़ला प्रवीण गांव के ही विद्यालय में वर्ग पांच की छात्रा थी उधर घटना की सूचना पाकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए और घटना पर दुःख जाहीर किया.इधर मृत बच्ची के पिता अकरम अली और उनके परिवार का घटना के बाद कोई होश ठीकाना नही रहा,बच्ची के शव के पास परिजन दहार मारकर रो चीत्कार रहे थे.