किशनगंज : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति की बैठक सीमांचल के किशनगंज जिले में आयोजित किया जाना दूरगामी सोच को दर्शाता है. भाजपा के आलाकमान की सोच है कि पूरे देश में भाजपा पिछले लोक सभा चुनाव में 125 सीटों में चुनाव हारी थी,
जिसमें बिहार के अंदर इसी सीमीवर्ती क्षेत्र में बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल और मधेपुरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार गये थे. भाजपा इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए इन क्षेत्रों में आगमी 2019 को होने वाले लोक सभा चुनाव में उक्त सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज हो, इस पर भी विशेष चर्चा की जायेगी.