17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पलटा, एक यात्री की मौत आधा दर्जन लोग घायल

पौआखाली. : बहादुरगंज- ठाकुरगंज एनएच 327ई मुख्य पथ पर लोहागाड़ा हाट के समीप एक ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मो जुबैर आलम पौआखाली थानाक्षेत्र के मीरभिट्टा गांव का निवासी बताया जाता है. इस दुर्घटना में चार से पांच लोगों को गंभीर चोटें आयी […]

पौआखाली. : बहादुरगंज- ठाकुरगंज एनएच 327ई मुख्य पथ पर लोहागाड़ा हाट के समीप एक ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मो जुबैर आलम पौआखाली थानाक्षेत्र के मीरभिट्टा गांव का निवासी बताया जाता है. इस दुर्घटना में चार से पांच लोगों को गंभीर चोटें आयी है. तीन से चार यात्रियों का इलाज पौआखाली स्थित प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है, जो क्रमशः बहादुरगंज,गंधर्वडांगा व पौआखाली थानाक्षेत्र के रहने वाले बताये गये हैं.

इनमें से एक पौआखाली थानाक्षेत्र के पेटभरी गांव निवासी अंसुर खां नामक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम के करीब चार बजे की यह घटना बतायी जा रही है. घायलों के मुताबिक लोहागाड़ा हाट के समीप सामने से आ रही मवेशियों के झुंड को बचाने के क्रम में ऑटो चालक के द्वारा एकाएक ब्रेक लेने के दौरान सड़क पर ही ऑटो पलट गयी.

घायलों के मुताबिक राहगीरों ने ऑटो के अंदर से सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए डॉक्टर के क्लीनिक तक पहुंचाया है. उधर इस दुर्घटना में मो जुबैर आलम की मौत से उनके परिजन गमजदा है. गांव के लोग भी इस घटना से काफी दुखी नजर आ रहे हैं, जहां अब मातमी सन्नाटा पसरा है. स्थानीय मुखिया जरदीश हुसैन, लल्लू मुखिया, समिति सदस्य प्रदीप सिन्हा, मुशफीक आलम वार्ड सदस्य मो गुलाम आदि ने घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे दुःख व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें