घटना बैरगाछी ओपी क्षेत्र के कामत बाड़ी की
Advertisement
बदमाशों ने मारपीट कर छीन ली बाइक व चेन
घटना बैरगाछी ओपी क्षेत्र के कामत बाड़ी की ताराबाड़ी : शनिवार देर रात्रि बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर से मदनपुर जाने वाली सड़क पर कामत बाड़ी के समीप अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर बाइक छिन लिया. पीड़ित मदनपुर निवासी दीपचंद सिंह के पुत्र मितेश सिंह ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध बैरगाछी ओपी […]
ताराबाड़ी : शनिवार देर रात्रि बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर से मदनपुर जाने वाली सड़क पर कामत बाड़ी के समीप अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर बाइक छिन लिया. पीड़ित मदनपुर निवासी दीपचंद सिंह के पुत्र मितेश सिंह ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध बैरगाछी ओपी में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में कहा है कि वे लगभग नौ बजे अपनी बहन और भांजा के साथ अररिया से घर लौट रहे थे. कामत बड़ी के समीप मदनपुर से आ रहे तीन बाइक सवार ने आगे से रोक लिया और पिस्टल दिखाते हुए बोला कि चुपचाप जितना समान है दे दो. एक अपराधी ने मेरी बहन रोमा कुमारी के गले से सोने का मंगल सूत्र
व भांजा के गले से सोना की चेन छिन ली. मेरे विरोध करने पर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया और टीवीएस स्टार सिटी जिसका नंबर बीआर 38 एच 6190 है वह लेकर रामपुर की ओर भाग निकला. अपराधी के पास भी काला रंग का सुपर स्पलेंडर बिना नंबर का था. वहीं बताया की लूटी गयी बाइक उसके दोस्त अमित भगत के नाम से है. इस संदर्भ में बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement