विकास . वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल का नप अध्यक्षा ने किया उद्घाटन
Advertisement
सभी सुविधाओं से लैश है बस स्टैंड
विकास . वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल का नप अध्यक्षा ने किया उद्घाटन किशनगंज : 3.29 करोड़ की लागत से बन कर बहुद्देश्यीय वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव का नप अध्यक्ष आंची देवी जैन ने मंगलवार को उद्घाटन किया. उद्घाटनकर्ता नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने कहा कि उत्तर पूर्व के सात राज्यों को जोड़ने […]
किशनगंज : 3.29 करोड़ की लागत से बन कर बहुद्देश्यीय वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव का नप अध्यक्ष आंची देवी जैन ने मंगलवार को उद्घाटन किया. उद्घाटनकर्ता नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने कहा कि उत्तर पूर्व के सात राज्यों को जोड़ने वाला बिहार का अंतिम बस पड़ाव कई मायने में अपना अलग पहचान बनायेगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक ढंग से बने इस बस पड़ाव में यात्रियों की सुविधा का बेहतर ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों व विकलांगों के लिए सुविधाजनक शौचालय का निर्माण भी करवाया गया है.
बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) ने तीन करोड़ 29 लाख की लागत से बस टर्मिनल के नये भवन को तैयार किया है़ नव निर्मित बस टर्मिनल में भव्य एवं सुसज्जित आरामदायक यात्री विश्रामालय , कैंटिन, बुक स्टॉल, टिकट काउंटर के साथ शौचालयों का निर्माण कराया गया है़
सभी सुविधाओं से लैश नव निर्मित बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है़ रोशनी के लिए नव निर्मित भवन में आकर्षक एलइडी लाइट के साथ-साथ पूरे बस स्टैंड परिसर में एलइडी लगाये गये है़ं इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह प्रभारी डीएम रामजी साह, उपाध्यक्ष नगर परिषद अजय कुमार साहा, कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, पूर्व चेयरमैन नगर परिषद त्रिलोक चंद जैन, वार्ड आयुक्त प्रमिला तिवारी, वार्ड आयुक्त माधव मोदी, मो अब्दुल्लाह सहित कई वार्ड आयुक्त शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement