चूड़ीपट्टी स्थित बाबा टेंट हाउस के मालिक जमेशद आलम के पुत्र अफरोज आलम यूनियन बैंक से चार लाख रुपये लेकर घर की ओर जा रहे थे तभी डांगीबस्ती के पास घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने युवक की आंख में मिर्च पाउडर छिड़क कर उसे गिरा दिया और गिरते ही अपराधी रुपये से भरा थैला झपट कर फरार हो गये.
Advertisement
चार लाख की लूट अपराध. डांगीबस्ती के पास िदनदहाड़े हुई घटना
चूड़ीपट्टी स्थित बाबा टेंट हाउस के मालिक जमेशद आलम के पुत्र अफरोज आलम यूनियन बैंक से चार लाख रुपये लेकर घर की ओर जा रहे थे तभी डांगीबस्ती के पास घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने युवक की आंख में मिर्च पाउडर छिड़क कर उसे गिरा दिया और गिरते ही अपराधी रुपये से भरा थैला […]
किशनगंज : चुड़ीपट्टी कॉलेज रोड निवासी जमशेद आलम के 23 वर्षीय पुत्र मो अफरोज आलम से डांगी बस्ती रोड काली मंदिर के समीप दो बाइक पर सवार अज्ञात युवकों ने आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर चार लाख लूट कर फरार हो गये़ मो अफरोज आलम ने बताया कि दोपहर तीन बजे के आस पास स्थानीय कैलटैक्स चौक स्थित यूनियन बैंक से चार लाख रुपये निकासी कर अपने बाइक से घर लौट रहा था़
उसी क्रम में रेलवे गुमटी पार कर जब डांगी बस्ती रोड से गुजरनेे के क्रम में पीछे से एक बाइक ने अचानक ओवर टेक किया और मेरे आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया जिसके बाद मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और बाइक असंतुलित होने लगा़ जिसके बाद मैंने किसी तरह बाइक रोक दी़ उसके बाद एक लड़का मेरे गले पर वार कर दिया जिसकी वजह से मेरी आवाज भी गुम हो गयी़
बाइक सवार अज्ञात युवकों ने घायल युवक के हाथ से चार लाख रुपये से भरे बैग को छिन कर वहां से फरार हो गया़ घटना के कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों ने जब घायल युवक को मौके पर गिरा हुआ देखा तो उसे सदर अस्पताल लाया जहां उसकी प्राथमिक इलाज के बाद चुड़ीपट्टी स्थित नेत्र विशेषज्ञ डा एएफ रब के पास भेज दिया जहां आंखेां में काफी जलन हो रहे घायल युवक की इलाज की गयी़ वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां उसे मूंगफली के साथ इस्तेमाल होने वाले नमक की पुरिया मिली़ जिसमें नमक और मिर्च का मिश्रण था़ पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है़ फिलहाल मो अफरोज के बयान पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement