किशनगंज : मूल्यांकन करने जा रहे शिक्षक पर मोबिल फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किये गये चारों शिक्षकों की रिहाई के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्य दिन भर सदर थाना में जमे रहे़ शाम तक गिरफ्तार शिक्षकों रिहाई नहीं होने पर माध्यमिक संघ के शिक्षकों ने देर शाम डीईओ कार्यालय पहुंच कर कार्यालय में तालाबंदी कर डीईओ मो ग्यासुद्दीन को बंधक बना लिया़ आक्रोशित शिक्षकों ने कार्यालय का गेट भी तोड़ने का प्रयास किया़ कार्यालय के बाहर खड़ी डीईओ की गाड़ी में लगे नेमप्लेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया़ घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मो शफीक, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, बीडीओ ओम प्रकाश,
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय मौके पर पहुंच कर डीईओ को मुक्त कराया़ एसडीओ शफीक आलम, बीडीओ ओम प्रकाश एवं थानाध्यक्ष प्रमोद राय भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये़ डीईओ ने बताया कि शिक्षकों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है़ एसडीओ मो शफीक ने बताया कि मोबिल फेंकने के आरोपित शिक्षक जेल भेजे जायेंगे़ वहीं कार्यालय में तालाबंदी कर डीईओ को बंधक बनाये जाने एवं कार्यालय को क्षतिग्र पहुंचाने के मामले में डीईओ ने देर शाम थाना पहुंचे जहां समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.