27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ संपन्न

ऊं सूर्याय नम: . रमजान, कनकई, डोक व रतुआ नदी में अर्घ देने भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आज समाप्त हो गया. लोगों ने नदी, तालाब व घर की छतों पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया़ किशनगंज : उदीयमान भगवान भाष्कर को प्रात: कालीन अर्घ्य देने के […]

ऊं सूर्याय नम: . रमजान, कनकई, डोक व रतुआ नदी में अर्घ देने भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आज समाप्त हो गया. लोगों ने नदी, तालाब व घर की छतों पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया़
किशनगंज : उदीयमान भगवान भाष्कर को प्रात: कालीन अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आज समाप्त हो गया. अहले सुबह से रमजान, कनकई, डोक, रतुआ सहित विभिन्न नदियों, तालाबों, घर की छत पर जलकुंड बनाकर लोगों ने भगवान भाष्कर को अर्घ्य प्रदान किया. शहर के रमजान नदी के तट तट पर व्रतियों की काफी भीड़ रही. लोग अहले सुबह से अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंच चुके थे.
पारंपरिक छठ गीतों से घाट रहे गुलजार
हे छठि मइया, तोहर महिमा अपरंपार…, मारबौ रे सुगवा धनुष से, कांच हे बांस के बहंगिया…, जैसे पारंपरिक गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा. किशनगंज के डे मार्केट धोबी घाट, चूड़ीपट्टी गांधी घाट, डुमरिया भट्ठा घाट सहित प्रखंड के घाटों पर पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया.
सुरक्षा के किए गए थे इंतजाम
छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार गलगगलिया थाना क्षेत्र में चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ.
सोमवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्यदान के साथ संपन्न हुआ जिसमें अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्यदान के लिए जगह जगह घाट बनाए गए थे.
ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार लोक आस्था का महापर्व ‘चैती छठ’ सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण कर ‘पारण’ किया. इस दौरान लोगो ने विभिन्न घाटों, मंदिरों या अपने घरो में बने तालाबो में उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ के पारंपरिक गीत गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण छठमय हो गया था. सोमबार को आसमान पर बादलो के बीच जैसे ही सुबह सूर्य की लालिमा नजर आई व्रती नदी के पवित्र जल में अर्घ्य देने के लिए उतरीं. अर्घ्य देने के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना की और अपने घरों की ओर लौट गए. घर पहुंचकर व्रतियों ने पारण किया.
टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. आज सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर भगवन भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पहुं चे.वही इससे पहले घाटो पर छठ व्रतियों ने लोक गीत गए और भगवन भास्कर की पूजा अर्चना भी की प्रखण्ड छेत्र के फुलबड़िया ,टेढ़ागाछ घाट पर अहले सुबह चार बजे से ही मेले जैसा माहौल नजर आया. इस अवसर पर प्रखण्ड छेत्र के फुलबरिया, टेढ़ागाछ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वर्तियों को किसी तरह की परेशानी इसके लिए जगह जगह टेढ़ागाछ पुलिस दल बल के साथ मौजूद थे. इस दौरान छठ समिति विकाश कुमार साह, विजय कुमार साह, बिन्देस्वर साह, दीप लाल साह, गोपाल कुमार पैकरा, ब्रिज मोहन जैन, संतोष कुमार गुप्ता, गोविंदा तिवारी आदि मौजूद थे.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार चैती छठ को लेकर सोमवार को क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भक्तिपूर्ण माहौल में उदमानसूर्य को अर्घ्य अर्पित कर चार दिवासीय अनुष्ठान पर्व का समापन किया. पोठिया चना नदी घाट पर आस्था का माह पर्व छठ पर छठवर्तियों सहित भारी संखिया में भक्तों की भीर अर्घ्य अर्पण हेतु पहुंचे हुए थे. सभी द्वारा मंगलकामनाओं के साथ एक दूसरे को आर्शीवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें