सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा
Advertisement
दुखद. मां की पेट में नवजात ने तोड़ा दम, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा किशनगंज : स्पताल कर्मियों की लापरवाही की वजह से एक बच्चे ने दुनियां में आने से पहले ही मां के गर्भ में दम तोड़ दिया. परिजनों को जब अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच में यह पता चला कि बच्चा मर चुका है तो आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर […]
किशनगंज : स्पताल कर्मियों की लापरवाही की वजह से एक बच्चे ने दुनियां में आने से पहले ही मां के गर्भ में दम तोड़ दिया. परिजनों को जब अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच में यह पता चला कि बच्चा मर चुका है तो आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया़ रामपुर खगड़ा निवासी बिट्टू पासवान ने बताया कि करीब चार दिन से लगातार अपनी गर्भवती पत्नी उमा देवी को लेकर सदर अस्पताल आ रहा हूं और चिकित्सक उपस्थित न होने की वजह से वापस बिना इलाज के घर लौट कर उमा देवी को लाया गया तो रात भर कोई चिकित्सक नहीं आये. शुक्रवार को नर्श ने मेरी पत्नी की जांच कर कहा बच्चा ठीक है़
शनिवार को जब चिकित्सक ने गर्भवती महिला को अल्ट्रासाउंड जांच कराने को कहा तो उसमें गर्भ में बच्चे को मृत पाया़ बिट्टू पासवान ने कहा कि अगर अस्पताल में मेरी पत्नी की देखभाल सही ढंग से होती तो आज मेरा बच्चा जीवित होता़ रोते बिलखते परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई़ वहीं इसी से मिलता जुलता एक और मामला हलीम चौक खगड़ा निवासी मो हनान के साथ हो रहा है़ मो हनान का कहना है कि लगातार तीन दिनां से अपनी गर्भवती पत्नी रूखसाना खातून को लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल के चक्कर काट रहा हूं परंतु रोज महिला चिकित्सक अनुपस्थित होने की वजह से उसे वापस लौट कर जाना पड़ रहा है़
सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ऐसे लापरवाही से पहले भी कई मामले हो चुके है़ं परंतु अस्पताल प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंग रहा़ अस्पताल में कई गर्भवती महिलाओं को भरती नहीं किया जाता जिसके लिए भी कई बार विवाद हो चुका है़ अगर अस्पताल प्रशासन इसके खिलाफ संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो भविष्य में सदर अस्पताल में कोई बड़ा विवाद होनी की ज्यादा आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement