ट्राॅली पर बैठे व्यक्ति के बांस व ट्राॅली के नीचे दबने की आशंका
Advertisement
बांस लदा ट्रैक्टर पलटा
ट्राॅली पर बैठे व्यक्ति के बांस व ट्राॅली के नीचे दबने की आशंका बिशनपुर : सोमवार बीती रात एस एच -99 बरबट्टा – महादेवदिघी मार्ग पर कोचाधामन भट्टा हाट निकट बांस लदा स्वराज ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क किनारे पलट गया़ दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को देख रहे लोगों से जानकारी लेने हेतु पूछताछ किया तो लोगों ने […]
बिशनपुर : सोमवार बीती रात एस एच -99 बरबट्टा – महादेवदिघी मार्ग पर कोचाधामन भट्टा हाट निकट बांस लदा स्वराज ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क किनारे पलट गया़ दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को देख रहे लोगों से जानकारी लेने हेतु पूछताछ किया तो लोगों ने बताया कि घटना रात की है. परंतु जमीन पर गिरे खून के धब्बे से अनुमान लगाया जाता है कि ट्राली पर बैठे व्यक्ति के बांस व ट्राली के नीचे दबने की आशंका जताई जा रही थी. वहीं कोचाधामन पुलिस से सम्पर्क कर घटना की जानकारी ली
गयी तो एसआई अभय कुमार ने बताया कि घटना देर रात की है. अनुमान है कि रात को ही चालक व अन्य व्यक्ति गाड़ी छोड़कर फरार हो गया और घटना में घायल अथवा मृत व्यक्ति के सबूत को अपने साथ ले गये होंगे़ चालक सहित कोई भी व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं मिला और न ही इंजन व ट्राली में कोई नंबर ही है.जिससे ट्रैक्टर मालिक का पता चल पाया. फिलहाल बांस सहित ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है.इधर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को देखा गया तो लिखा था़ बी आर- 39/ टीसी -05 है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बेलवा पंचायत के काशीपुर गावँ के नूर अंसारी का मौक़े पर ही मौत हो गयी. साथ में चल रहे अब्दुल्ला अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा चालक फरार बताया जाता है. दोनों भाई बांस लेकर बेलवा से बरबट्टा जा रहा था कि ट्रैक्टर पलट गई.
सेविका व सहायिकाओं ने दिया धरना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement