ठाकुरगंज : एसएसबी व वन विभाग के संयुक्त कार्रवाई में जब्त किये दो कीमती सांप एवं दो हिरण के सिंग के दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए वन विभाग ने जेल भेज दिया. उप वन परिसर पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वन्य जीव के तस्करी के आरोप में भारतीय वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 50, 51 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके उपरांत आरोपियों की पेशी सीजेएम के न्यायालय में किए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि जब्त हिरण के सींगो को वन प्रमंडल अररिया में रखा जाएगा. साथ ही जब्त दोनों सांपों को अररिया भेजने के बाद उच्च अधिकारी के निर्देश के उपरांत पटना या रानीगंज भेजा जाएगा. इस मौके पर वन कर्मी बबलू कुमार भी शामिल थे. बता दें कि रविवार की संध्या 12 वीं बटालियन व वन विभाग द्वारा गुप्त सूचना पर चलाए गए आॅपरेशन में कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के जामनीगुड़ी में दो तस्करों को रंगेहाथ दो कीमती सांप एवं दो हिरण के सींगो के साथ गिरफ्तार किया गया था.