किशनगंज : गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को देर रात्रि उत्पाद विभाग ने मिलनपल्ली निवासी अशोक कुमार दास को 13 बोतल अवैध देसी शराब के साथ हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, प्रकाश रजक एवं राजेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने घात लगा कर अशोक कुमार को पकड़ा़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि होली के एक दिन पहले अशोक कुमार बंगाल से शराब बेचने के लिए लाया था़ सूत्रों द्वारा जानकारी मिलने के तुरंत बाद छापेमारी कर उसे पकड़ लिया़
अशोक कुमार के ऊपर उचित धाराएं गठित कर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार बीते शनिवार की देर रात्रि सीमावर्ती सुखानी पुलिस ने थानाक्षेत्र के कादोगांव कॉलोनी स्थित एक मकान में छापेमारी कर नेपाल निर्मित 50 बोतल शराब के साथ श्रवण कुमार दास नामक एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध शराब के बोतलों को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी युवक श्रवण कुमार दास को दूसरे दिन उसे जेल भेज दिया है. इस संबंध में सुखानी थानाध्यक्ष मो सज्जाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी युवक को उनके घर से शराब की बोतलों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार: टेढ़ागाछ. प्रखंड के खनियाबाद पंचायत के बेरिया स्थित भारत नेपाल अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के बेरिया कैंप के जवानों द्वारा नाका गश्ती के दौरान बाउक में तस्करी कर ले जाये जा रहे 30 बोतल नेपाली शराब समेत तस्कर और हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक को बरामद किया. बरामद शराब तस्कर और बाइक फतेहपुर थाना को सौंप दिया गया. मामले मे फतेहपुर थानाध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया की एसएसबी द्वारा आवेदन पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत फाराबारी निवासी विजय कुमार सिंह और कजलेटा गांव के रामप्रकाश मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
शराब पीने के आरोप में पिता-पुत्र गये जेल: ठाकुरगंज. शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में एक दिन के अंतराल में बाप और बेटे दोनों को गिरफ्तार कर कुर्लीकोट पुलिस ने जेल भेज दिया.
प्रखंड के लोधाबाड़ी गांव में हुई इस कार्रवाई में रविवार को मुन्ना चौहान द्वारा शराब पीकर उत्पाद मचाने की सूचना पर कुर्लीकोट थानाध्यक्ष ने उसे गिरफ्तार का जेल भेज दिया़ मंगलवार के दिन उक्त आरोपी का पिता मोहन चौहान भी शराब पीकर गांव में ही गाली गलौज कर रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जिसे जांचोंपरांत जेल भेजे जाने की बात थानाध्यक्ष ने कही.