किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चला कर कुल छह लोगों को हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद प्रकाश रजक, ललन प्रसाद एवं राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा चेकिंग अभियान चला कर खगड़ा तीन नंबर गुमटी से रमेश मुर्मू, संतोष मल्लिक, ज्योतिष मल्लिक को तथा महफूज आलम, भादो मुर्मू एवं मनोज टुडू को फरिंगोला मद्य निषेष चेक पोस्ट से शक के आधार पर हिरासत में लिया गया़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि सभी व्यक्ति बंगाल से शराब पीकर बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे थे
उसी क्रम में सभी को शक के आधार पर हिरासत में लेकर मशीन द्वारा जांच कर पुष्टि की गयी़ पुष्टि के उपरांत सभी के उपर उचित मामला गठित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार नशे में धुत व्यक्ति को पुलिस ने पहले अस्पताल फिर जेल भेज दिया. दरअसल रविवार रात गलगलिया थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी. उसे सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोश पड़ा मिला. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. इसी बीचकिसी ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति पिपरिथान निवासी विमलेश ठाकुर है जो शराब पीकर सड़क पर पड़ा रहता है. मेडिकल जांच में भी शराब की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया.