21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात शराबी गिरफ्तार

किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चला कर कुल छह लोगों को हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद प्रकाश रजक, ललन प्रसाद एवं राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा चेकिंग अभियान चला कर खगड़ा तीन नंबर गुमटी से रमेश मुर्मू, संतोष मल्लिक, ज्योतिष मल्लिक को तथा महफूज […]

किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चला कर कुल छह लोगों को हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद प्रकाश रजक, ललन प्रसाद एवं राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा चेकिंग अभियान चला कर खगड़ा तीन नंबर गुमटी से रमेश मुर्मू, संतोष मल्लिक, ज्योतिष मल्लिक को तथा महफूज आलम, भादो मुर्मू एवं मनोज टुडू को फरिंगोला मद्य निषेष चेक पोस्ट से शक के आधार पर हिरासत में लिया गया़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि सभी व्यक्ति बंगाल से शराब पीकर बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे थे

उसी क्रम में सभी को शक के आधार पर हिरासत में लेकर मशीन द्वारा जांच कर पुष्टि की गयी़ पुष्टि के उपरांत सभी के उपर उचित मामला गठित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार नशे में धुत व्यक्ति को पुलिस ने पहले अस्पताल फिर जेल भेज दिया. दरअसल रविवार रात गलगलिया थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी. उसे सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोश पड़ा मिला. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. इसी बीचकिसी ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति पिपरिथान निवासी विमलेश ठाकुर है जो शराब पीकर सड़क पर पड़ा रहता है. मेडिकल जांच में भी शराब की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया.

बाबू हमलोग पेट के खातिर नाचते हैं
हिरासत में ली गयी नर्तकी शबू झा ने कहा कि हजूर हमलोग पेट की खातिर नाचते हैं. शौक से नहीं. खाली बोतल के साथ फिल्मी गाने का नकल कर हमलोग नृत्य करते हैं. मद्य निषेध का हमलोग कभी विरोध नहीं करते और न ही लोगों को इसके खिलाफ बहकाते हैं. मद्य निषेध से कई परिवारों का भला हुआ है. नर्तकी ने कहा कि हमलोगों के जेल चले जाने से हम पर आश्रित परिवारजन भूखे मर जायेंगे. हमें क्या पता कि शराब से जुड़े गानों पर डांस करना, मद्य निषेध का उल्लंघन माना जायेगा. हमलोग पढ़े-लिखे नहीं और न ही इस कानून के बारे में ज्यादा कुछ जानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें