किशनगंज : बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज में पशु तस्करी आम बात है. किशनगंज से होते हुए भारी संख्या में पशुओं की बांग्लादेश और नेपाल तस्करी पहले भी की जाती रही है. मंगलवार को नेपाल से सटे ठाकुरगंज प्रखंड में सालगुरी चौक के पास ग्रामीणों और एसएसबी के जवानों में जमकर झड़प हुई. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण तस्करी के मवेशियों को लेकर बॉर्डर पार जा रहे थे. उसके बाद जब एसएसबी ने रोका तो ग्रामीण उनके साथ उलझ गये. बाद में मामला बढ़ने के बाद तस्करों ने एसएसबी जवानों पर हमला कर दिया और तस्करी के छह मवेशी लेकर जाने लगे. बाद में एसएसबी जवानों की मदद के लिये सुखानी बीओपी के जवान वहां पहुंचे.
बताया जा रहा है कि तस्करों ने दो जवानों की पिटाई कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भी काफी उग्र दिखे. स्थानीय थानाध्यक्ष के पहुंचने पर मामला कुछ शांत हुआ. वहीं स्थानीय पुलिस ने बंधक बनाये जवानों को छुड़ाया. स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद सड़क का जाम हटाया जा सका. बताया जा रहा है कि मुन्नी बेगम नाम की एक महिला ने एसएसबी के खिलाफ आवेदन दिया है. महिला ने अपने साथ मारपीट करने और जेवर छीने जाने का आरोप लगाया है.