ठाकुरगंज : बुधवार देर शाम टीटीजे पथ पर नुनधरा बस्ती के समीप तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमे एक को चिंताजनक हालत में किशनगंज रेफर कर दिया गया वही दूसरे घायल का इलाज ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है . घटना के वक्त प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मोटर साइकिल बहुत ज्यादा तेज रफ्तार में थी जिस कारण ओदरा गुडी और नुनधरा स्कूल के पास मोड़ पर चालक संतुलन खो बैठा और बाइक सड़क के किनारे गड्ढे
में गिर गयी जिससे मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हुआ . घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजेश तिवारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल छोटू कुमार राय को घटनास्थल से ही पुलिस के वाहन से किशनगंज भेज दिया वही अन्य घायल विक्रम कुमार राय पिता जयकांत मंडल को ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियो नें बताया की मोटर साइकिल बहुत तेज रफ़्तार में थी और चालक ने हेलमेट नहीं पहन कर उसे गाड़ी में लटकाया हुआ था.