पोठिया : पोठिया थाना में अगलगी की घटना के दूसरे दिन रविवार को माहौल शांत रहा. बाजार की स्थिति भी सामान्य रही. हालांकि इस अगलगी की घटना में तीन रायफल सहित दर्जनों गोलियां जल कर बरबाद हो गयी, जबकि भागमभाग में 13 जवान जख्मी हो गये. एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. रविवार को दिन भर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही. पुलिस की पिटाई से जख्मी राजू हांसदा का इलाज सरकारी खर्च पर होगा. बीडीओ ने राजू के परिजनों
Advertisement
िकशनगंज : माहौल शांत, स्थिति सामान्य
पोठिया : पोठिया थाना में अगलगी की घटना के दूसरे दिन रविवार को माहौल शांत रहा. बाजार की स्थिति भी सामान्य रही. हालांकि इस अगलगी की घटना में तीन रायफल सहित दर्जनों गोलियां जल कर बरबाद हो गयी, जबकि भागमभाग में 13 जवान जख्मी हो गये. एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. रविवार […]
िकशनगंज : माहौल शांत…
को यह आश्वासन दिया है. इधर दिघलबैंक थाने पर भी सोमवार को आदिवासी किसी मामले को लेकर जुटनेवाले थे, लेकिन मामले को संभाल लिया गया.
पोठिया थाना में आदिवासियों की ओर से आगजनी किये जाने से अन्य सामान व कागजात के अलावे तीन रायफल व दर्जनों कारतूस जल कर नष्ट हो गये. एएसआइ राम कुमार सिंह के कमरे को तोड़ कर एक लोडेड पिस्टल असामाजिक तत्वों ने गायब कर दिया. वहीं नकद रखे रुपये भी ट्रंक तोड़ कर चुरा लिया़ इस प्रकार होम गार्ड जवानों की 264 गोली गायब है़, जबकि 100 से अधिक गोली जल गयी है़ रविवार को ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, किशनगंज इंस्पेक्टर मनीष कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष अमित कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन सहित कई अधिकारी मौके पर क्षति का आकलन करते दिखे़ रविवार को प्रखंड क्षेत्र के लोगों की भीड़ थाना में घटित घटना को देखने के लिए उमड़ पड़ी़ बहरहाल अब माहौल पूर्ण रूप से शांत हो गया है़ राजू हांसदा के परिजनों को राशन की व्यवस्था बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने करायी है़
तीन रायफल नष्ट
एक लोडेड पिस्टल व 264 गोली गायब , 13 जवानों को आयी चोंटें
थानाध्यक्ष को िकया निलंबित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement