23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों ने पोठिया थाना फूंका, भागी पुलिस

पोठिया : किशनगंज जिले के पोठिया थाना पर शनिवार दोपहर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के पुरुष-महिलाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैश होकर धावा बोल दिया. देखते ही देखते थाना परिसर में आग लगा दी. आग से थाने में खड़ी दो सरकारी जीप, एक बोलेरो सहित आधा दर्जन से अधिक बाइक, थानाध्यक्ष कक्ष, रिकॉर्ड […]

पोठिया : किशनगंज जिले के पोठिया थाना पर शनिवार दोपहर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के पुरुष-महिलाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैश होकर धावा बोल दिया. देखते ही देखते थाना परिसर में आग लगा दी. आग से थाने में खड़ी दो सरकारी जीप, एक बोलेरो सहित आधा दर्जन से अधिक बाइक, थानाध्यक्ष कक्ष, रिकॉर्ड रूम,

आदिवासियों ने पोठिया…
कंट्रोल रूम, हाजत खाना और आरक्षी निवास जल कर राख हो गये. इतना ही नहीं थाने में रखे फर्नीचर को भी आक्रोशित युवकों ने आग के हवाले कर दिया.
पारंपरिक हथियार से थे लैस : एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में पिटाई से युवक की हालत गंभीर हो गयी. इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पारंपरिक हथियार से लैस होकर थाना पहुंच गये. लोगों का आक्रोश देख पुलिस जवान थाना से भाग गये.
क्या है मामला : गुरुवार की दोपहर थाना से दो किलोमीटर कि दूरी पर बुधरा गांव में पुलिस को दो युवक के चुलाई शराब पीने की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद निकटवर्ती हॉस्पिटल पोठिया में मेडिकल जांच करवाने के क्रम में राजू हंसदा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. किसी तरह फरार राजू को दो चौकीदारों ने पकड़ने में सफलता तो पायी. इसके बाद उसकी जम कर पिटाई कर दी गयी. परिणामस्वरूप राजू को आंतरिक चोटें आयी और उसके पेशाब के रास्ते से खून निकलने लगा. स्थिति बिगड़ते देख पोठिया पुलिस ने राजू हंसदा को इस्लामपुर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने रोगी की गंभीर हालत को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफेर कर दिया.
इधर राजू के परिजनों की ओर से पूछे जाने पर पुलिस ने सही बात नहीं बतायी. इसके कारण आदिवासी आक्रोशित हो उठे और तीर-धनुष, भाला व ढोल-नगाड़ों से लैस होकर थाना पर हमला बोलते हुई आग लगा दी. हमला होते देख सभी पुलिस कर्मी सहित अधिकारी थाना छोड़ भाग गये. घटना के तीन घंटे बीत जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा, एसडीपीओ कामिनी बाला, एसडीओ शफीक आलम, डीपीआरओ मनीष कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी कैंप किये हुए हैं. दूसरी ओर गंभीर अवस्था में इलाजरत राजू हंसदा जीवित है अथवा नहीं. इसकी पुष्टि करने को लेकर बीडीओ की सरकारी गाड़ी से राजू के परिजनों को सिलीगुड़ी भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें