कुर्साकांटा : गणतंत्र दिवस को लेकर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. भारत-नेपाल के सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों में सशस्त्र सीमा बल की गश्ती बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीमा से सटे इलाकों में विशेष चौकसी रखी जा रही है. सुरक्षा में तैनात जवान हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रख रहा है. विशेष सतर्कता बरतते हुए एसएसबी 52 वीं बटालियन व एसएसबी 56 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त गश्ती की.
बीओपी कुआड़ी, मेघा, लैलोखर, भलुआ, डुब्बा टोला, कुशमाहा के पदाधिकारी व जवानों ने नेपाल के अधिकारियों व जवानों के साथ सीमा पर सयुंक्त पेट्रोलिंग किया गया. एसएसबी 52 वीं बटालियन के बीओपी प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि देश भर में गणतंत्र दिवस समारोहको ले एसएसबी के जवान विशेष सतर्कता दिखा रहे हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में असमाजिक तत्व व किसी तरह के आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र को हाई एलर्ट पर रखा गया है. एसएसबी 56 वीं बटालियन के बीओपी कुशमाहा प्रभारी गुरुवक्ष सिंह ने कहा कि किसी अप्रिय घटना से निबटने के लिए गहन जांच के बाद भी लोगों को सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है. भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों के वैध कागजातों की सघनता से जांच किया जा रहा है. सभी तरह की जानकारी वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से मुहैया कराया जा रहा है. स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण इंतजाम किये जाने की बात उन्होंने कही.