किशनगंज : डुमरिया प्राइमरी स्कूल में विशेष योग शिविर चल रहा है़ यह योग शिविर 27 जनवरी तक चलेगा़ हरिद्वार से आये बाबा रामदेव के शिष्य योग गुरु शंकर आनंद लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे है़ं योग शिविर का लाभ उठाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है़ं योग शिविर को सफल बनाने में युगल चंद्र राय,
अध्यापक विनोद प्रसाद सिंह का महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. योग गुरु शंकर आनंद ने कहा कि योग चार हजार वर्ष प्राचीन भारतीय ज्ञान का समुदाय है़ उन्होंने कहा कि कुछ लोग योग को सिर्फ शारीरिक व्यायाम मानते है. जहां लोग अपने शरीर को तोड़ते मरोड़ते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते है़ं वास्तव में योग करने से मनुष्य के मन और आत्मा को अनंत क्षमताओं को बढ़ाता है़ अपने जीवन में योग को अपनाने से लोगों को कई प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है़