किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मंगलवार को निर्माणाधीन बस टर्मिनल का निरीक्षण किया़ ओवर ब्रिज निर्माण के कारण पूर्व में बने बस टर्मिनल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बस स्टैंड के लिए आधुनिक व नये बस टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है़ साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे टर्मिनल के क्षेत्र को और बड़ा करने के लिए नगर बस स्टैंड के बगल में स्थित रेशम विभाग के परिसर का कुछ हिस्सा लिया गया है़ इस मामले को लेकर रेशम विभाग के अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी थी.
मामले की जांच करने पहुंचे डीएम को बताया गया कि रेशम विभाग का बना भवन नगर परिषद का ही है़ डीएम ने निर्माण एजेंसी बुडको के अभियंता को निर्देश दिया कि नक्शा के अनुरूप निर्माण कार्य जारी रखे़ इस दौरान वे बस स्टैंड के बगल में बन रहे आश्रम स्थल का भी निरीक्षण किया़ डीएम ने बताया कि निर्माणाधीन बस टर्मिनल लगभग मार्च तक बन कर तैयार हो जायेगा़ उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के बगल के हिस्से को रिक्शा, ई रिक्शा आदि के पार्किंग के लिए विकसित किया जायेगा़ इसके अलावे टाउन हॉल और बस स्टैंड के बीच में स्थित खाली पड़ी भूमि में इंडस्ट्री डेवलपमेंट विभाग द्वारा हस्त निर्मित सामानों की बिक्री के लिए मार्केट तैयार किये जाने का प्लान है़ उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के नजदीक यह क्षेत्र हस्त निर्मित सामानों के मार्केट के लिए उपयुक्त जगह है़ इस मौके पर एसडीओ मो शफीक, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन, नप के संजीव कुमार लड्डू आदि पदाधिकारी मौजूद थे.