28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मिले समुचित शिक्षा : प्राचार्य

किशनगंज : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है. सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए सभी मिल-जुल कर प्रयास करें. उक्त बातें मारवाड़ी कालेज के प्राचार्य डा पीबीआरके राव ने जीबीएम स्कूल के स्थापना दिवस समारोह सह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही. इस अवसर […]

किशनगंज : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है. सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए सभी मिल-जुल कर प्रयास करें. उक्त बातें मारवाड़ी कालेज के प्राचार्य डा पीबीआरके राव ने जीबीएम स्कूल के स्थापना दिवस समारोह सह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही. इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का दीप घर घर जलना चाहिए. बच्चों को समुचित शिक्षा मिले और इसके लिए समाज में जागरूकता लानी होगी.

प्राचार्य ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर विशदता से प्रकाश डाला. समारोह की शुरुआत में झंडोतोलन किया गया और नेताजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. समारोह में जीबीएम स्कूल के चेयरमैन अनिल सिंह ने कहा कि शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस जिले में जीबीएम की स्थापना इस मसकद से की गयी थी कि शिक्षा का दीप जले और बच्चों को बेहतर से बेहतर तथा आधुनिक शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर समाज में जागरूकता लानी होगा. इस अवसर पर जाहिदुर रहमान, सेवानिवृत शिक्षक सियाशरण मंडल, विद्यालय के प्रधानाचार्य पिंकी सिंह, अतुल कुमार रोशन, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग, अभिभावक तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें