किशनगंज : मानव शृंखला में हिस्सा लेने पहुंची आंगनबाड़ी सेविका 38 वर्षीय तौसीना खातून एवं प्राथमिक विद्यालय की 12 वर्षीय छात्रा लीजा परवीन घायल हो गयी. आशा फेंसीलेटर 22 वर्षीय सीमा कर्ण भी मानव शृंखला की पंक्ति में चक्कर आने से बेहोश होकर गिर पड़ी़ मझिया मुंशी टोला वार्ड नंबर 34 की निवासी तौसीना खातून जो आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 84 में सेविका है़ लहरा चौक के पास मानव शृंखला अभियान में भाग लेने के बाद मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रही थी उसी क्रम में भीड़ ज्यादा होने की वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ गया
और तौसीना खातून मोटरसाइकिल से गिर गयी़ दुर्घटना के तुरंत बाद मानव शृंखला के लिए तैनात एंबुलेंस द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है. स्कूली छात्रा मो कादिर खान की पुत्री लीजा परवीन को भी मानव शृंखला अभियान के समाप्ति के बाद घर लौटने के क्रम में एक मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी़ उसे भी मौजूद एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया़ फुलबाड़ी मारवाड़ी कॉलेज निवासी चकला पंचायत के आशा फेंसीलेटर सीमा कर्ण मानव शृंखला अभियान के तहत ब्लॉक चौक के पास पंक्ति में खड़ी थी़ सीमा कर्ण ने बताया कि धूप तेज होने की वजह से अचानक मेरे सिर में चक्कर आ गया और मैं गिर गयी़
तीनों घायलों का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है़ चिकित्सक ने कहा कि जब तक तीनों की हालत में सुधार नहीं हो जाता तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे़