दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की ‘सी’ कपंनी डुब्बाटोला के जवानों की तत्परता एवं सूझ-बूझ से भीषण अगलगी घटना टल गयी. घटना डुब्बाटोला एसएसबी कैंप के समीप का है. बुधवार को दिन के करीब 12:30 बजे अंगारु लाल सिंह के घर के निकट रखा पुआल के ढेर में अचानक आग लग गयी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते, तब तक एसएसबी के जवानों ने कैंप में रखे आग बुझाने वाला स्लेंडर (यंत्र) लेकर मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गये.
काफी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिस कारण अंगारु लाल सिंह का घर बाल बाल बच गया. अगर मौके पर एसएसबी जवान नहीं पहुंचता तो आग पूरी गांव को अपने आगोश में शमा लेता और एक बड़ी घटना घट सकती थी. कंपनी प्रभारी एएसआइ प्रेम लाल ने बताया कि आग की घटना कैंप के बगल का ही था. जैसे ही हमने आग की लपटें देखीं, सभी जवान एलर्ट हो गया और आग बुझाने में जुट गये. आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. ग्रामीणों ने कहा यदि एसएसबी जवान मौके पर नहीं पहुंचता तो आज हमलोगों का आशियाना जल कर राख हो जाता.