किशनगंज : आज कल बच्चों को ऑल राउंडर होना आवश्यक है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे अगर खेल में भी अव्वल आते है तो यह एक शुभ संकेत है. खेल में बेहतर प्रदर्शन कर बच्चे उंचे मुकाम हासिल कर सकते है. उन्हें पैसे के साथ-साथ प्रसिद्धि भी मिल सकती है. ये बातें आंची देवी जैन ने कही. वे बुधवार को स्थानीय ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल कूद के शुभारंभ के अवसर पर बोल रही थी. श्रीमती जैन ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास होता है.
खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए. पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चद्र जैन ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है और खेल भी काफी महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज कई खेलों को खिलाड़ी कैरियर के रूप में अपना कर देश दुनियां में नाम रोशन कर रहे है. इसलिए अपने जीवन में लक्ष्य तय करें और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें. उन्होंने ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि यहां बच्चों को बेहतर शिक्षा आधुनिक तरीके से दी जाती है.
मालूम हो कि ओपीएस का वार्षिक खेलकूद दस जनवरी से चल रहा है. जिसका आज समापन हो गया. समारोह की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि आंची देवी जैन, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन तथा ओपीएस के निदेशक सरयू मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की. इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का समापन हुआ तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं समारोह में ओपीएस के निदेशक सरयू मिश्रा ने बताया कि विद्यालय निरंतर उंचाईयों को छू रहा है. विद्यालय को प्लस टू की मान्यता प्राप्त हो चुकी है और यहां के बच्चे देश दुनियां में नाम रोशन कर रहे है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यालय के प्रबंधक निदेशक आलोक मिश्रा सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.