किशनगंज : आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण को सफल बनाने को लेकर डीएम पंकज दीक्षित मंगलवार को वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की़ न गर परिषद सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि मानव शृंखला निर्माण के लिए जनभागीदारी जरूरी है़ उन्होंने बताया कि जिले में मानव शृंखला के निर्माण पांच लाख लोगों की आवश्यकता होगी़ उन्होंने वार्ड पार्षदों को बताया कि किशनगंज नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में कुल 32 किमी लंबी मानव शृंखला का निर्माण होना है़
उन्होंने वार्ड पार्षदों से कहा कि मानव शृंखला निर्माण में आप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है़ं जनप्रतिनिधियों का आमजन से सीधे सरोकार रहता है और आम आदमी को इससे जोड़ कर मानव शृंखला निर्माण को सफल बनाये़ं बैठक में नप अध्यक्ष आंची देवी जैन, एडीएम रामजी साह, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, नप उपाध्यक्ष अजय साह, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, वार्ड पार्षदों में कलीमुद्दीन, असगर अली पीटर, मनोज गट्टानी, मो अब्दुल्लाह, सुभाष साह, समसुज्जमा उर्फ पप्पू, प्रमीला तिवारी, मावध मोदी, मीनाक्षी दास, निखत परवीन, शहनाज बेगम, तैयबा साबरी, इरशाद आलम, सुभाष घोष कौशरी बेगम सहित कई वार्ड पार्षद व नप कर्मी मौजूद थे़