23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द आरसीसी में परिवर्तित होगा चेंगापुल : तस्लीमुद्दीन

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के पूर्वी इलाके को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले चेंगा पुल की जर्जर हालत का जायजा अररिया सांसद तस्लिमुदीन ने रविवार को लिया और इस नदी पर आरसीसी पुल के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास का वायदा स्थानीय नागरिकों से किया. एक निजी कार्यक्रम में ठाकुरगंज पहुंचे अररिया सांसद तस्लीमुद्दीन […]

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के पूर्वी इलाके को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले चेंगा पुल की जर्जर हालत का जायजा अररिया सांसद तस्लिमुदीन ने रविवार को लिया और इस नदी पर आरसीसी पुल के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास का वायदा स्थानीय नागरिकों से किया. एक निजी कार्यक्रम में ठाकुरगंज पहुंचे अररिया सांसद तस्लीमुद्दीन ग्रामीणों के अनुरोध पर चेंगा पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. भारी वाहनों के आवागमन के कारण यह पुल अत्यंत जर्जर हो चुका है और

कभी भी टूट कर गिर सकता है . पुल टूटने के बाद प्रखंड के पूर्वी भाग का संपर्क ठाकुरगंज से टूट जाएगा और ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय से एनएच 31 का सीधा संपर्क भी भंग हो जायेगा. बताते चले किशनगंज के सांसद रहते हुए तस्लीमुद्दीन के प्रयास से ही इस नदी पर स्क्रू पाईल पुल का निर्माण हुआ था . इस दौरान तस्लीमुद्दीन ने कहा की यह पुल उनके उस ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा है. यूपीए वन के दौरान इस प्रोजेक्ट के जरिये उन्होंने प्रखंड के सुदूर दुर्गम इलाके में अवस्थित खारुदह को न सिर्फ प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा बल्कि पूरे प्रखंड को प्रधानमंत्री सड़क के जरिये सीधे एनएच 31 से जोड़ कर विकास के द्वार खोल दिए थे . इस दौरान चेंगा नदी पर स्क्रू पाइल पुल का निर्माण किया गया था, जो आज जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है .इस दौरान जिला परिषद अध्यक्षा रूकिया बेगम, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष फैयाज आलम के अलावे राजद जिला अध्यक्ष इम्तियाज आलम, किशनगंज नगर परिषद वार्ड आयुक्त देवेन यादव, नवीन यादव, पूर्व प्रमुख नूर जहां बेगम , मुश्ताक आलम, बेचन यादव आदि लोगो मोजूद थे . वही पुल के हालत पर जिला परिषद् अध्यक्षा रुकैया बेगम ने चिंता जाहिर करते हुए इस जल्द बनाने की आवश्यकता पर बल दिया . बताते चले पुल बीच के हिस्सा धंस चुका है.

22 करोड़ की लागत से बनेगा पुल : नौशाद
स्थानीय विधायक नौशाद आलम ने बताया की पुल निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है . इस स्क्रू पाइल पुल को आर सी सी में परिवर्तित करने के लिए डी पी आर बन चुका है , मिट्टी की जाँच हो चुकी है और टेंडर अंतिम प्रक्रिया में है. उक्त पुल का निर्माण 22 करोड़ की लागत से होने की जानकारी उन्होंने दी और कहा की जल्द ही चेंगा मानिकपुर घाट पर चेंगा नदी में नये पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें