28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड में भी काम को मजबूरी

सर्दी. ठंड में घर से बाहर निकल काम करने को विवश मजदूर कड़ाके की ठंड से जहां एक ओर लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब मजदूर जान जोखिम में डाल कर खेत, सड़क निर्माण और महानंदा, कनकई के क्षेत्र में काम करने को विवश हैं. किशनगंज […]

सर्दी. ठंड में घर से बाहर निकल काम करने को विवश मजदूर

कड़ाके की ठंड से जहां एक ओर लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब मजदूर जान जोखिम में डाल कर खेत, सड़क निर्माण और महानंदा, कनकई के क्षेत्र में काम करने को विवश हैं.
किशनगंज : एक चादर के साथ फटेहाल मजदूरों को इस ठंड में भी काम करने की बाध्यता है. सुबह-सबेरे महानंदा, कनकई, डोंक नदी के तट पर तेज पछुआ हवा के थेपेड़ों को सहन करते हुए काम करने से मजदूर बीमार हो रहे हैं. किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा, मोतीहारा, सिमलबाड़ी, महीनगांव के गोविंदपुर, पिछला, बड़ाडो, दौला पंचायत सहित कई गांवों के मजदूर भीषण ठंड में भी काम करते देखे जा सकते हैं. बेलवा के इस्लाम, हरि सिंह, फरहत,
शफीकउद्दीन आदि मजदूरों ने कहा कि मजदूर और किसानों को दिन-रात एक करके ठंड हो या बरसात काम करना पड़ता है. अगर काम पर नहीं जाएंगे तो उनलोगों के बाल-बच्चे क्या खाएंगे.
कैसे करें ठंड से बचाव
डा उर्मिला कुमारी ने बताया कि ठंड में गर्म पानी और गर्म कपड़ों का ज्यादा उपयोग करें. ठंड लगने से शरीर में खून जम जाता है और धमनियों में खून का प्रवाह कम होने लगता है. इससे जान जाने तक का खतरा बना रहता है. इस मौसम में बच्चों को ज्यादा बुखार भी लगती है. कोल्ड डायरिया भी हो सकता है. इसके लिए ओआरएस का घोल या एंटीबायटिक दवा लेनी चाहिए. समय पर अलाव का भी उपयोग करें. ऐसा करने से ठंड से बचा जा सकता है. अगर किसी को अचानक ठंड लग जाए तो उसे तुरंत चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें