किशनगंज : जमीन विवाद में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये. घटना किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत के बोमाबस्ती की है़ 65 वर्षीय अब्दुल बहाव एवं उनके बेटे मो हसन का कहना है कि मेरे पड़ोसी आबिद अली, मतीउर, अबेदुर, सुकुरूद्दीन, इन्ममुल एवं रफीक ने हमें बुरी तरह पीटा़ अब्दुल बहाव ने बताया कि ये सभी मेरे पड़ोसी हैं औैर एक ही परिवार के है़ं इस परिवार ने हमारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था़, जिसका विरोध करने पर हमलोगों के साथ मारपीट की.
उन्होंने बताया कि इस जमीन विवाद को पंचायत के पास रखा गया था़, जिसमें पंचायत ने कहा था इसका बैठ कर निदान निकाला जायेगा़ परंतु पंचायत में बैठने एवं इसके फैसले से पहले ही उन लोगों ने अवैध रूप से दखल करना चाहा़ जब रोकने गया तो सबों ने मिल कर हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया़ इस झड़प में अब्दुल बहाव, मो हसन, आबिद अली व अन्य कई घायल हो गये़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.