मौसम . झमाझम बारिश के बीच हुआ वज्रपात, बकरी चराने गयी बच्ची आयी चपेट में
Advertisement
एक बच्ची की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
मौसम . झमाझम बारिश के बीच हुआ वज्रपात, बकरी चराने गयी बच्ची आयी चपेट में मंगलवार को अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया. सुबह दस बजे के करीब जिले में झमाझम बारिश हुई़. किशनगंज : मंगलवार को अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया. सुबह दस बजे के करीब जिले में झमाझम बारिश हुई़, जिस दौरान […]
मंगलवार को अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया. सुबह दस बजे के करीब जिले में झमाझम बारिश हुई़.
किशनगंज : मंगलवार को अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया. सुबह दस बजे के करीब जिले में झमाझम बारिश हुई़, जिस दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिरा, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गयी और एक बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी़ मौसम में अचानक आये बदलाव ने दो बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया़ चकला पंचायत निवासी मो सलीफोउद्दीन की 13 वर्षीय पुत्री अंसारी बेगम एवं मो नौशाद की 14 वर्षीय पुत्री कश्मीरी खातून घर के बगल की खेत के पास खाली जगह पर बकरी चराने गयी थी़ बारिश शुरू होने के बाद दोनों बच्चियां बकरी लेकर घर आ रही थी. उसी क्रम में ठनका गिरा, जिसमें अंसारी बेगम की मृत्यु हो गयी़
वहीं दूसरी बच्ची कश्मीरी खातून बुरी तरह घायल हो गयी़ कश्मीरी खातून के पिता मो नौशाद आलम ने बताया कि दोनों बच्ची रिश्ते में बहन लगेगी एवं दोनों हमेशा साथ ही रहती थी़ ठनका के हल्के झटके की वजह से कश्मीरी खातून की जान बच गयी़ वहीं अंसारी बेगम पर इसका ज्यादा असर पड़ने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ घटना के तुरंत बाद दोनों बच्चियों को चकला के चिकित्सक ने तुरंत सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद दोनों को जिला सदर अस्पताल लाया गया़, जहां अंसारी बेगम को मृत घोषित कर दिया गया एवं कश्मीरी का चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया. इलाज के बाद कश्मीरी को खतरे से बाहर बताया जाता है. अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया़ इस बीच जिला परिषद उपाध्यक्ष कमरूल होदा बच्चियों को देखने अस्पताल पहुंचे़ घटना के दौरान एक बच्ची की मौत हो जाने पर श्री होदा ने दुख प्रकट किया़ उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से होने वाली मृत्यु पर सरकार को चार लाख की राशि को बढ़ा कर दस लाख करनी चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement