23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शरीर से िमलता है मोक्ष : अमृता

अध्यात्म . दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रामचरित्र मानस कथा का आयोजन सतसंग में साध्वी अमृता ने कहा संत द्वारा दिखाये मार्ग से मुक्ति िमलती है. ठाकुरगंज : मानव शरीर पाने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं, क्योंकि मनुष्य का शरीर ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है. इसके माध्यम से ही जीव को […]

अध्यात्म . दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रामचरित्र मानस कथा का आयोजन

सतसंग में साध्वी अमृता ने कहा संत द्वारा दिखाये मार्ग से मुक्ति िमलती है.
ठाकुरगंज : मानव शरीर पाने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं, क्योंकि मनुष्य का शरीर ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है. इसके माध्यम से ही जीव को मुक्ति प्राप्त होती है. उक्त बातें साध्वी अमृता भारती ने मंगलवार को कही. वे दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री राम चरित्र मानस व गीता ज्ञान यज्ञ के पहले दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा की भगवान के धाम को प्राप्त करने का एकमात्र साधन मनुष्य का शरीर है. इसलिए मनुष्य को साधन के माध्यम से ही मुक्ति मिलती है.
सत्संग में जाने से संत द्वारा दिखाए गए मार्ग मुक्ति देते है.
ठाकुरगंज गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी अमृता भारती ने कहा की मानव तन ही एक मात्र साधन है जिसके द्वारा मानव अपने लक्ष्य को प्राप्त कर उस परम सुख को प्राप्त कर सकता है. काव्यात्मक तरीके से प्रवचन देते हुए आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी अमृता भारती ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब भगवान धरा पर सकार रूप में आते हैं. भगवान का अवतार लेना समाज में पुन: धर्म, सत्य न्याय की स्थापना करता है. साथ ही पतन की पगडंडियों पर चलते मानव समाज की बांह थामकर उसे उत्थान के आध्यात्मिक राजमार्ग पर ले आते हैं. फिर समाज में नवप्रभात की बेला आती है. मानवता अनुप्राणित हो उठती है. यह साकार, सत्ता जन-जन के ह्रदय को ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित कर देता है. इस दौरान स्वामी संसदानन्द जी, साध्वी महामाया भारती, साध्वी भारती आदि भी उपस्थित थे. वही इसके पूर्व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस दौरान भाई ताराचंद , डीएसपी ललन पांडे , थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, बिजली सिंह, आदि ने किया. इस दौरान अमित सिन्हा, महेन्द्र रजक, दीनानाथ पांडे आदि भी मौजूद थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए विनोद सिंह सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें