किशनगंज : दलित महिला ने अपने देवर और सास पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है. स्थानीय कजलामनी वार्ड नंबर 2 की निवासी संगीता देवी को विगत सोमवार की रात्रि उसके देवर और सास ने मिलकर बुरी तरह पीटा, जिसे पड़ोसियों ने मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ शंभु पासवान की पत्नी संगीता देवी ने यह जानकारी दी कि उसकी शादी 2004 में हुई थी़ जिसके दो तीन महीने बाद से ही उसकी सास जया देवी उसे दहेज के लिए ताना मारते रहती थी़
इधर, कुछ वर्षों से मेरा देवर करण पासवान मेरे साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाना चाहता है और मुझसे देह व्यापार कराना चाहता है, जिसमें मेरी सास भी उसकी मदद करती है़ मेरे पति शंभु पासवान जो चालक हैं, वाहन लेकर बाहर जाने के कारण वे कई दिनों तक घर से गायब रहते है़ं, जिसका फायदा मेरा देवर उठाना चाहता है़ पीड़िता को तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़की और एक लड़का है़ अपने परिवार को चलाने और उनका पेट पालने के लिए पीड़िता दूसरे के घरों में चौका बरतन भी करती है़ पीड़िता ने बताया कि देवर कोई काम नहीं करता जबरन मुझसे देह व्यापार कराना चाहता है और विरोध करने पर बुरी तरह से पीटता है.
सोमवार की रात्रि मेरी सास और देवर जब मुझे पीट रहे थे तो मेरी आवाज सुन कर मोहल्ले के कुछ लोग मुझे बचाने आये पर वे दोनों उन्हें भी गालियां देकर भगा दिया़ सुबह किसी तरह मेरे पड़ोस के कुछ लोगों ने मुझे वहां से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ पड़ोसी सरस्वती देवी ने कहा कि मैं पीड़िता की पड़ोसी हूं और कई वर्षों से इस पर होने वाले अत्याचार को देखती आ रही हूं परंतु जब भी पीड़िता के घर जाती तो उसकी सास और देवर मुझे यह कह कर भगा देते थे. वहीं अस्पताल में पीड़िता संगीता देवी के साथ उसकी गोतनी, पड़ोस की महिला व पुरुष ने सारी बातें बतायी.