28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कर्मियों ने ट्रैक किया जाम

कटिहार जानेवाली 15720 इंटर सिटी, बालुरघाट एक्सप्रेस व डीएमयू प्रभावित ठाकुरगंज : गलगलिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से ब्लास्ट (पत्थर) गिराने के दौरान गिर कर एक रेलकर्मी का एक हाथ कट कर अलग हो गया़ हाथ कटने की घटना के बाद गुस्साये रेल कर्मियों ने रविवार देर शाम को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का […]

कटिहार जानेवाली 15720 इंटर सिटी, बालुरघाट एक्सप्रेस व डीएमयू प्रभावित

ठाकुरगंज : गलगलिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से ब्लास्ट (पत्थर) गिराने के दौरान गिर कर एक रेलकर्मी का एक हाथ कट कर अलग हो गया़ हाथ कटने की घटना के बाद गुस्साये रेल कर्मियों ने रविवार देर शाम को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया. रविवार को अधिकारी से ठाकुरगंज के बीच पटरियों के दोनों तरफ ब्लास्ट
रेल कर्मियों ने…
गिराने का काम हो रहा था. इस दौरान गलगलिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के ड्राइवर की ओर से ब्रेक मारे जाने के कारण मालगाड़ी के डब्बे के ऊपर चढ़ कर ब्लास्ट गिरा रहे दो कर्मी नीचे गिर गया़ इसमें एक रेल कर्मी बबलू यादव (38) का एक हाथ ट्रेन की चपेट में आ कर कट गया़ घटनाक्रम में बबलू का हाथ पटरियों के नीचे आ गया, लेकिन सहकर्मी बाल-बाल बच गया. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पीड़ित कर्मी को नजदीकी खोरीबाडी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालात की गंभीरता को देखते हुए उसे सिलीगुड़ी मेडिकल रेफर कर दिया गया. घटना की खबर मिलते ही ठाकुरगंज में गुस्साए रेलकर्मियों ने अलुआबाड़ी-सिलीगुड़ी रेलखंड को जाम कर दिया़ ट्रैक जाम के कारण कटिहार जानेवाली 15720 इंटर सिटी को ठाकुरगंज में रोक दिया गया. इसके कारण बालुरघाट एक्सप्रेस को अलुआबाड़ी में, तो राधिकापुर डीएमयू को नक्सलबाड़ी में रोक दी गयी. समाचार प्रेषण तक आक्रोशित रेल कर्मीयों को समझाने का प्रयास ठाकुरगंज स्टेशन मास्टर, आरपीएफ कर्मी और जीआरपी कर्मियों की ओर से किया जा रहा था.
ड्यूटी के दौरान रेल कर्मी का हाथ कटा
लाल झंडे के साथ ट्रैक जाम करते रेल कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें