Advertisement
मांग को ले रसोइयों ने किया प्रदर्शन
िडमांड. सेवा सर्त व उचित पारिश्रमिक िमले राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में काम कर रहे रसोइयों ने टाउन हॉल के सामने धरना प्रदर्शन किया़ वे हाथों में छोलनी, छनवटा, कलछुल व खाना बनाने वाले बरतन लेकर नारा लगा रहे थे. किशनगंज : राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट […]
िडमांड. सेवा सर्त व उचित पारिश्रमिक िमले
राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में काम कर रहे रसोइयों ने टाउन हॉल के सामने धरना प्रदर्शन किया़ वे हाथों में छोलनी, छनवटा, कलछुल व खाना बनाने वाले बरतन लेकर नारा लगा रहे थे.
किशनगंज : राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्य कर रहे रसोइयों ने टाउन हॉल के सामने धरना प्रदर्शन किया़ गुरुवार को स्थानीय रूईधासा मैदान से रैली निकाल कर किया गया़ रैली में रसोइयाें के हाथों में छोलनी, छनवटा, कलछुल व खाना बनाने वाले बरतन लेकर रसोइया नारा लगा रही थी़ रैली रूईधासा मैदान से चल कर जिला टाउन हॉल पर आकर सभा में बदल गयी़
धरना प्रदर्शन में उपस्थित रसोइयाें को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण एमडीएम योजना में कार्यरत रसोइया की स्थिति वर्तमान समय में बंधुआ मजदूरों से भी बदतर हो गयी है़ न तो इन्हें काम की सुरक्षा है और ना ही जीने लायक पारिश्रमिक है़ इन्हें विद्यालयों में मनमाने तरीके से रखा जाता है और उसी तरह मनमाने तरीके से हटा दिया जाता है़
जो विधिक परंपरा व मानवाधिकार के खिलाफ है़ कार्यरत रसोइया में से ज्यादातर महिलाएं है जो अत्यंत गरीब है. जब तक इन्हें कानूनी संरक्षण नहीं दिया जायेगा तब इनका शोषण बंद नहीं हो सकता है़ उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इनके जीने लायक मानदेय पारिश्रमिक की व्यवस्था करते हुए इनके सुरक्षित भविष्य की गारंटी दें. धरना सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजू राणा ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को गरिमा पूर्वक जीने का अधिकार है़ काम के बदले उचित मजदूरी का भुगतान करना सरकार की बाध्यता होनी चाहिए़ लेकिन सरकार इन रसोइयाें के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है़
उन्होंने सभी रसोइया से आह्वान किया कि एकजुट होकर सभी अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें. धरना को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइयाें की समस्याओं के समाधान को लेकर संगठन लगातार आंदोलन के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार से गुहार लगा रही है़ लेकिन दोनों सरकार एक दूसरे पर दोषारोपण कर अपना पल्ला झाड़ रही है़ जिसको लेकर संगठन में एवं संगठन के आम सदस्यों में आक्रोश है जो आगे चल कर दोनों सरकारों को इसका हिसाब चुकाना पड़ेगा़
उन्होंने कहा कि अगर रसोइयाें की मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो संगठन उग्र आंदालन करने के लिए बाध्य होगा़ धरना सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कुंवर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हीराजी, अजय विद्यार्थी, सीमा प्रवीण, रोली देवी, समा खातुन, हमीदा खातुन, रीता देवी, रंजू देवी, सीमा देवी, पूजा देवी, मो रेहान ने भी संबोधित किया़ सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय सलाहकार श्याम प्रसाद तिवारी तथा सभा का संचालन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंटू चौधरी एवं राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार पासवान ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement