33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुनर को मिलेगा सम्मान

कार्यक्रम . विप दिलीप जायसवाल ने सीमांचल मेला का किया शुभारंभ किशनगंज : नाबार्ड एवं आरडीएमओ द्वारा आयोजित सीमांचल ग्रामीण मेला किशनगंज वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है़ मेले के तीसरे दिन विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया़ इस मौके पर नप अध्यक्ष आंची […]

कार्यक्रम . विप दिलीप जायसवाल ने सीमांचल मेला का किया शुभारंभ

किशनगंज : नाबार्ड एवं आरडीएमओ द्वारा आयोजित सीमांचल ग्रामीण मेला किशनगंज वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है़ मेले के तीसरे दिन विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया़ इस मौके पर नप अध्यक्ष आंची देवी जैन एवं पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन भी उपस्थित थे़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा जायसवाल ने कहा कि किशनगंज में इस मेले का आयोजित होना जिले के लिए गर्व की बात है़ उन्होंने कहा कि दूर दराज से आये उद्यमियों के हस्त निर्मित सामान काफी आकर्षक और अनोखे है़ं श्री जायसवाल ने कहा कि हस्तनिर्मित सामान में अपनी एक मौलिकता और आकर्षण होता है. इसमें कारीगर की मेहनत और हुनर साफ प्रतिबिंवित होती है. इन सामानों से जहां हम अपने घर को सजा सकते है
वहीं इनके निर्माता कारीगरों को आर्थिक सहायता व प्रोत्साहन मिलता है. आज देशी कारीगरों को समुचित बाजार उपलब्ध कराना नितांत आवश्यक है, ताकि वर्षों पुराना परंपरागत हुनर जिंदा रहे. श्री जायसवाल मेले में स्थित सभी स्टॉलों में गये एवं बारीकी से वहां उपलब्ध सामानों को देखा. वहीं नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने कहा कि इस मेले में महिला के प्रसाधन के सामान, सजावट के समान एवं जम्मू कश्मीर से आये उनी वस्त्र काफी आकर्षक है. कालीन भी अच्छे हैं और इनकी कीमत भी तुलनात्मक रूप से कम ही है. यही कारण है कि यह मेला यहां के स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ऐसे मेले के आयोजन से कारीगरों के बनाये सामानों को जहां बाजार मिलता है. वहीं लोगों को कलात्मक चीजें कम कीमत सहज प्राप्त हो जाती है.
हस्त निर्मित समान बना लोगों को आकर्षण का केंद्र : स्थानीय इंटर हाई स्कूल परिसर में आयोजित इस मेले में लोगों को वैसे हस्त निर्मित सजावटी एवं घरेलू समान, शृंगार सामग्री मिल रहे हैं जो आम तौर पर किशनगंज के बाजार में उपलब्ध नहीं है़ मेले में सूता से बनाये हुए सजावटी सामान, हाथ से बने लाह की चूड़ी, बांस से बने एक से बढ़ कर एक वस्तु जिसमें हाथ की कारीगरी देखते ही बनती है़ मेले में आने वाले लोगों के लिए सामान के साथ-साथ खाने-पीने का लजीज व्यंजन एवं मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है़ 23 दिसंबर से शुरू हुआ यह मेला एक जनवरी तक चलेगा़ नाबार्ड डीडीएम सावन प्रकाश ने बताया कि मेला का उद्देश्य लोगों में हस्त शिल्प के सामानों के प्रति आकर्षण पैदा करना़ आरडीएमओ के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी राजू कुमार सिन्हा ने लोगों से आह्वान किया कि मेले में आकर उद्यमियों का उत्साहवर्धन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें