19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये चिकित्सक व कर्मी

किशनगंज : बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा किशनगंज के अंतर्गत बहादुरगंज पीएचसी में विगत बुधवार को करंट से हुए युवक की मौत के बाद बहादुरगंज के लोगों द्वारा अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ व आगजनी मामले के बाद अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे चिकित्सक व अस्पताल कर्मी बहादुरगंज पीएचसी के सभी चिकित्सक व कर्मी स्थानीय सदर […]

किशनगंज : बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा किशनगंज के अंतर्गत बहादुरगंज पीएचसी में विगत बुधवार को करंट से हुए युवक की मौत के बाद बहादुरगंज के लोगों द्वारा अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ व आगजनी मामले के बाद अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे चिकित्सक व अस्पताल कर्मी बहादुरगंज पीएचसी के सभी चिकित्सक व कर्मी स्थानीय सदर अस्पताल में धरने पर बैठे है़ जिला के सभी सरकारी चिकित्सकों ने भी साथ देते हुए हाथ में काली पट्टी बांध कर धरने में उनका साथ दिया़

डा निसार अहमद ने बहादुरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी़ जिसकी कार्रवाई में पुलिस जुटी है़ वहीं शनिवार को डा निसार ने कहा कि 72 घंटों के बाद यानी मंगलवार को संघ की कार्यकारिणी की बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी़ धरना प्रदर्शन पर बैठे कर्मी तथा चिकित्सक काफी आक्रोशित दिखे़

चिकित्सकों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अस्पताल में उपद्रव के दौरान हमारी काफी मदद की वरना अस्पताल के सामग्रियों के साथ उपद्रवी हमें भी नुकसान पहुंचा सकते थे़ बहादुरगंज अस्पताल को पुन: सुचारू रूप से चलने में काफी समय भी लग सकता है़ क्योंकि अस्पताल की कंप्यूटर, बेड, दवाईयों समेत सारी जरूरी सामान का उपद्रवियों ने नुकसान कर दिया़ वहीं कर्मियों तथा चिकित्सकों ने कहा कि जब तक मामले के सभी आरोपियों को उनकी किये की सजा नहीं मिल जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें