24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज-ठाकुरगंज-अलुबाड़ी रेलखंड अब भी है उपेक्षित

ठाकुरगंज होकर जानेवाली कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस लगातार हो रही लेट ठाकुरगंज : कटिहार रेल मंडल का किशनगंज-अलुआबाड़ी-ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी रेल खंड रेल अधिकारियों की उदासीनता का दंश झेल रहा है. हालत यह है की इस खंड पर चलने वाली ट्रेनें लगातर देरी से चल रही है. बताते चलें पिछले कई दिनों से ठाकुरगंज होकर जाने वाली कटिहार-सिलीगुड़ी […]

ठाकुरगंज होकर जानेवाली कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस लगातार हो रही लेट

ठाकुरगंज : कटिहार रेल मंडल का किशनगंज-अलुआबाड़ी-ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी रेल खंड रेल अधिकारियों की उदासीनता का दंश झेल रहा है. हालत यह है की इस खंड पर चलने वाली ट्रेनें लगातर देरी से चल रही है. बताते चलें पिछले कई दिनों से ठाकुरगंज होकर जाने वाली कटिहार-सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस लगातार देरी से चल रही है. कभी दो घंटे तो कभी चार चार घंटे लेट चलना रोजमर्रा की बात हो गई है. गुरुवार को यह ट्रेन दो घंटे लेट से ठाकुरगंज पहुंची. वही बुधवार को यह ट्रेन तीन घंटे लेट पहुंची.
12 दिसंबर को 3 घंटे, 13 दिसंबर को डेढ़ घंटे, 14 दिसंबर को 6 घंटे, 15 दिसंबर को सवा घंटे और 16 दिसंबर को 3 घंटे की देरी से ठाकुरगंज स्टेशन पर पहुंची वही 18 दिसंबर को इस ट्रेन से कटिहार डीआरएम के यात्रा करने के कारण यह सिर्फ 12 मिनट लेट रही़ फिर 19 को दो घंटे तो 20 को 2 घंटा लेट चली. बताते चलेें किशनगंज से ठाकुरगंज आने के लिए यह ट्रेन लोगों को काफी सुविधा मुहैया करवाती है. इस ट्रेन में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी, व्यापारी आदि सफर करते हैं
परन्तु ट्रेन के परिचालन में लगातार देरी लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही है. और तो और ट्रेन लेट चलने पर शिकायत होने पर कोई सुनवाई भी नहीं होती. बता दे की रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार एक रेल मंडल के स्टेशन से शुरू होकर उसी रेल मंडल के स्टेशन में ही यात्रा खत्म करने वाली सभी ट्रेनों के ससमय परिचालन की पूरी ज़िम्मेदारी डीआरएम कार्यालय की ही होती है.
बता दें कि 15719 इंटर सिटी ट्रेन अलुआबाड़ी रोड-ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी खंड की मुनाफे में चलने वाली मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एक है. बड़ी संख्या में यात्री मासिक यात्रा टिकट का उपयोग कर रोजाना यात्रा करते हैं. ट्रेन में 423 सामान्य कोटि की आरक्षित सीटे भी हैं. लेकिन ट्रेन के रिजर्वेशन कोच में भी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें