28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांजीपाड़ा में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चलती बस फूंकी, एनएच जाम

किशनगंज : बंगाल में कोलकाता के पास धुलागढ़ में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के धार्मिक स्थलों, घरों व प्रतिष्ठानों में तोड़-फोड़ व उपद्रव करने के मामले में बंगाल सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा चुप्पी साधे रहने और उपद्रवियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में सोमवार को बजरंग दल किशनगंज इकाई के कार्यकर्ताओं […]

किशनगंज : बंगाल में कोलकाता के पास धुलागढ़ में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के धार्मिक स्थलों, घरों व प्रतिष्ठानों में तोड़-फोड़ व उपद्रव करने के मामले में बंगाल सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा चुप्पी साधे रहने और उपद्रवियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में सोमवार को बजरंग दल किशनगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने एनएच-31 किशनगंज होकर गुजरने वाले बंगाल के वाहनों पर मुख्यमंत्री विरोधी नारे लिखे.

इसी दौरान बंगाल के उत्तर दिनाजपुर ग्वालपोखर वन के जिला परिषद अध्यक्ष की लाल बत्ती लगी गाड़ी लेकर चालक मकसूद आलम किशनगंज से पांजीपाड़ा की ओर जा रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाधिपति आलिमानुरी के गाड़ी में भी कालिख से ममता विरोधी नारा लिख दिया. इस पर चालक मकसूद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी होने लगी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी व टीएमसी विरोधी नारे लिखे वाहन जब बंगाल के पांजीपाड़ा पहुंचे तो टीएमसी कार्यकर्ता उग्र हो गये. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भागलपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में आग लगा दी. टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा उपद्रव को देखते हुए बस यात्री जल्दबाजी से अपना सामान लेकर बस से उतर गये, जिसके कारण किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ़

समाधिपति समर्थकों ने किया एनएच-31 जाम

समाधिपति आलिमानुरी के वाहन में कालिख से ममता व टीएमसी विरोधी नारे लिखने व चालक के मुंह में कालिख पोतने को लेकर गुस्साये समाधिपति समर्थक बिहार की सीमा पर बंगाल में स्थित गोरधप्पा के पास एनएच-31 जाम कर दिया. बंगाल सरकार में पर्यटन मंत्री एवं स्थानीय विधायक गुलाम रब्बानी भी मौके पर पहुंच बिहार में हो रहे इस तरह के बर्ताव को लेकर नाराजगी व्यक्त की. मंत्री गुलाम रब्बानी ने मौके से ही किशनगंज पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा से फोन पर बात कर उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई की करने की बात कही.

बीएसएफ ने संभाला मोरचा : गुस्साये टीएमसी कार्यकर्ता द्वारा विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही इस्लामपुर एसडीपीओ प्रदीप कुमार यादव व एएसपी निकिता मोनीन ने दल-बल के साथ गोरधप्पा में मोरचा संभाल लिया. परंतु पांजीपाड़ी में उग्र भीड़ ने जब एक बस में आग लगा दी, तो बंगाल पुलिस को मोरचा संभालने के लिए बीएसएफ की मदद लेनी पड़ी. शांति नगर बीएसएफ कैंप से जवान तुरंत मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रण में किया और अन्य दूसरे वाहन को आग से बचा लिया. अग्निशमन दस्ता ने भी मौके पर पहुंच कर आग को नियंत्रण में किया. हालांकि बस पूरी तरह जल चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें