बहादुरगंज : एलआरपी चौक स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट बैरियर समीप गुरुवार की सुबह ट्रक की भिड़ंत में मिनी ट्रक चालक की हुई मौत पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने अफसोस जताते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के रवैये पर सवाल उठाया है़ घटना स्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी वहां ट्रकों से अवैध उगाही में जुटे थे.
इतने में अवैध उगाही को भांप कर सामने से आ रही मिनी ट्रक के चालक भागने की कोशिश की जिसके कारण यह दु:खद घटना घटी. श्री आलम ने जिला पुलिस प्रशासन का ध्यान गंभीर तथ्यों की तरफ आकृष्ट करवाते हुए गंभीर मसले की उच्च स्तरीय जांच व दोषी पुलिस कर्मी पर ठोस कार्रवाई का आग्रह किया है़