12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए नारी शिक्षा जरूरी

खुशखबरी. पूर्णिया में जल्द खुलेगा मदरसा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने विशनपुर में इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील है. लड़कियाें के शिक्षित हुए बिना समाज व देश का विकास संभव नहीं […]

खुशखबरी. पूर्णिया में जल्द खुलेगा मदरसा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय

राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने विशनपुर में इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील है. लड़कियाें के शिक्षित हुए बिना समाज व देश का विकास संभव नहीं है.
कोचाधामन : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार की देर शाम को विशनपुर में इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित सभा में कहा कि जब तक लड़कियां शिक्षित नहीं होगी तब तक समाज व देश का विकास संभव नहीं है. सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयत्नशील है. घर से विद्यालय अत्यधिक दूर होने पर बालिकाओं की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ा है,
वे विद्यालय नहीं जा पाती हैं, जिससे उनकी आगे की पढ़ाई रूक जाती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पंचायत में प्लस टू विद्यालय सरकार खोल रही है, ताकि घर के समीप ही बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि गुणवक्तापूर्ण शिक्षा बहाल करना सिर्फ सरकार का काम नही है. इसके लिए समाज के हर माता-पिता को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रमंडल में विश्वविद्यालय खोलने की योजना हमारी सरकार की है. इसी के तहत सरकार पूर्णियां प्रमंडल में एक विश्वविद्यालय खोलने जा रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल में सर्वाधिक मदरसा को देखते हुये हमारी सरकार ने पूर्णिया में मदरसा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया है, ताकि मदरसा से संबंधित कार्यों का निपटारा आसानी से हो सके.
शिक्षा मंत्री ने विशेष कर बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में विकास के लिए नारी शिक्षा बहुत ही जरूरी है. इसके बगैर कोई भी परिवार व समाज का विकास संभव नही है. आज हमारी बेटियां में भी कई क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रही हैं. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, सद्दाम भारती आदि मौजूद थे.
शिक्षा मंत्री ने किया पुस्तक का विमोचन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें