किशनगंज : निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किशनगंज आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा हवाई अड्डा का स्थल निरीक्षण किया़ मुख्यमंत्री का सात दिसंबर को अररिया में निश्चय यात्रा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद किशनगंज के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है़ संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से किशनगंज पहुंचे और हेलीकॉप्टर से ही ठाकुरगंज जाने की संभावना है़
ठाकुरगंज में भी हैलीपैड बनाया जा रहा है़ हालांकि मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार नहीं हुआ है़ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में तैयारी जोरों पर है़ रूईधासा मैदान में होने वाले चेतना सभा के लिए मंच व बैरिकेडिंग का कार्य किया जा रहा है़ रविवार को डीएम एवं एसपी ने रूईधासा मैदान पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया़ इससे पूर्व डीएम श्री दीक्षित एवं एसपी श्री मिश्रा खगड़ा स्थित जिला अतिथि गृह का जायजा लिया़ मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम खगड़ा जिला अतिथि गृह में ही निर्धारित है़ इसके लिए जिला अतिथि गृह को नया रूप दिया जा रहा है़ इस दौरान एएसपी अनिल कुमार, एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामनी बाला, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय के अलावे अन्य कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे़