पहाड़कट्टा : प्रखंड के आमबाड़ी बुधरा घाट में वर्षों से आम जनता काफी मुश्किल से डोंक नदी को पार करने को विवश हैं. पूर्व में लोक सभा हो या विधायक चुनाव हो सभी प्रत्याशियों ने बड़े बड़े वादे तो किये. लेकिन उस पर आगे कोई कार्य नहीं हुआ. बरसात के समय जब डोंक नदी पूरी उफान पर रहती है उस समय भी ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर नाव से ही नदी पार करते है. नदी में पानी घटते ही ग्रामीण चचरी पुल बना आवाजाही करते है.जबकि आमबाड़ी घाट पर पुल बन जाने से छत्तरगाछ,
रायपुर, कोल्था और बुढनई एवं सारोगोड़ा पंचायत प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जायेगा़ माना जा रहा है कि इसी बुधरा पंचायत में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा में आ रहे है़ं आमबाड़ी बुधरा घाट से महज एक किमी की दूरी पर जोर शोर से सीएम के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है़ स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग पुल निर्माण शीघ्र किये जाने के लिए सीएम से आग्रह करेंगे. स्थानीय लोगों में जुबेर आलम शमीम आलम, कबीर आलम, अख्तर अंसारी एवं अन्य मौजूद थे़