किशनगंजः सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बुधवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बस स्टैंड में छापेमारी कर एक आरोपी को दबोचा. गिरफ्त में आये आलम उर्फ नूर आलम बस स्टैंड के निकट पुलिस की वरदी में विगत कई दिनों से एनएच होकर गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली का काम किया करता था. वहीं आलम के विरुद्ध चाकुलिया थाने में तीन रंगदारी व दो लूट के मामले दर्ज है.
विगत तीन वर्षो से पश्चिम बंगाला के चाकुलिया पुलिस आलम की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. परंतु आलम स्थानीय हलीम चौक के निकट भेष बदल कर रह रहा था. पुलिस की इस कामयाबी से एक ओर जहां चाकुलिया पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर एनएच होकर गुजरने वाले वाहन चालकों ने भी राहत महसूस किया है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है तथा कई बड़े खुलासे भी हो सकते है.