खेदकूद . चुरली में चल रहे बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग समापन
Advertisement
कुटकुडांगी ने जमाया कप पर कब्जा
खेदकूद . चुरली में चल रहे बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग समापन चुरली मेला मैदान में पिछले पन्द्रह दिनों से चल रहे बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को बाबा बिरसा मुंडा जयन्ती के दिन फाइनल मैच के साथ हो गया,फाइनल मैच का मुकाबला कुटकु डांगी एवं पूर्णिया के टीम के […]
चुरली मेला मैदान में पिछले पन्द्रह दिनों से चल रहे बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को बाबा बिरसा मुंडा जयन्ती के दिन फाइनल मैच के साथ हो गया,फाइनल मैच का मुकाबला कुटकु डांगी एवं पूर्णिया के टीम के बीच हुआ.
पाठामारी : चुरली मेला मैदान में पिछले पन्द्रह दिनों से चल रहे बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को बाबा बिरसा मुंडा जयन्ती के दिन फाइनल मैच के साथ हो गया,फाइनल मैच का मुकाबला कुटकु डांगी एवं पूर्णिया के टीम के बीच हुआ. पूरे समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रही.
पेनाल्टी शूट आउट से मैच का फैसला हुआ. कुटकु डांगी ने पूर्णिया को तीन दो से हराकर फाइनल मैच जीत लिया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा, पूर्णिया सदर विधायक बिजय खेमका,एसएसबी सहायक कमांडेंट डाॅ बीबी सिंह, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल,पूर्व जिप अध्यक्षा व जिप सदस्या स्वीटी सिंह मौजूद थे. पुरस्कार वितरण से पहले मुख्य अतिथियों द्वारा वहां उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया गया. पूर्णिया विधायक बिजय खेमका ने अपने सम्बोधन में कहा कि बनवासी कल्याण आश्रम पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है.
वही एसपी राजीव मिश्रा ने कहा की भगवान बिरसा मुंडा के बताये आदर्श पर हर एक नागरिक को चलना चाहिये. खेल मानव समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं आगे आने का मौका मिलता है. आज के समय में खेल से भी बच्चों की किस्मत संवर सकती है. फाइनल मैच में निर्णायक योगेस्वर मुर्मू व लाइन्स मेन में मनोज सोरेन और दर्शन मराण्डी ने निभाई.प्रथम पुरुस्कार कुटकु डांगी को ट्रॉफी व नगद राशि एसपी राजीव मिश्रा ने प्रदान किया जबकि क्ष्ितीय पुरुस्कार को एसएसबी
सहायक कमांडेंट डा बीबी सिंह ने पूर्णिया के कप्तान को दिया. क्रमश तृतीय पुरुस्कार को स्वीटी सिंह व चतुर्थ को गोपाल अग्रवाल ने प्रदान किया.पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में संजोजक सूरज तिवारी,भाजपा नगर अध्यक्ष अमित सिन्हा,सचिव मुकेश हेम्ब्रम,प्रान्त प्रमुख रामजी हेम्ब्रम,अजय जी , शिव शंकर महतो,ननि गोपाल घोस,बाबूलाल टुडु,आदि लोग जुट थे.
मैच का उद्घाटन करते अतिथि.
िवजेता टीम को पुरस्कृत करते एसपी
ऐसे आयोजन से स्थानीय प्रतिभागओं को आगे आने का मिलता है अवसर : खेमका
खेल से संवर सकती है युवाओं की किस्मत : एसपी
पेनाल्टी शूट आउट से मैच का फैसला हुआ
बनवासी कल्याण आश्रम पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सतत प्रयत्नशील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement