गुरुद्वारा में भजन करते श्रद्धालु
Advertisement
एक ओंकार सतनाम…से गूंजा िकशनगंज
गुरुद्वारा में भजन करते श्रद्धालु किशगनंज : गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार की सुबह आशा दी वार के बाद आठ बजे श्री अखंड पाठ साहब का समापन हो गया. उसके बाद दोपहरण दो बजे तक मुख्य दीवान सजा. शाम को रहिरास साहिब के पाठ के बाद भारी […]
किशगनंज : गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार की सुबह आशा दी वार के बाद आठ बजे श्री अखंड पाठ साहब का समापन हो गया. उसके बाद दोपहरण दो बजे तक मुख्य दीवान सजा.
शाम को रहिरास साहिब के पाठ के बाद भारी दीवान सजा जिसमें कीर्तन, प्रवचन तथा श्रवण कर संगत निहाल हुआ. दीवान की समाप्ति रात्रि साढ़े नौ बजे हो गयी. गुरुद्वारा में महिला व पुरुष श्रद्धालु काफी संख्या में उपस्थित थे. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि रात का दीवन नौ बजे तक सजेगा. उन्होंने बताया कि इस पवित्र समागम को सुशोभित करने के लिए गुरुमित, गुरु सिद्धांत और गुरु यश श्रवण कराने के लिए उच्च कोटि के प्रचारक सिंघ साहिबान भाई गुरुमेल सिंह गुरदासपुर, रागी जत्था सिंघ साहिबन भाई कशमीर सोढी इंदौर वाले और गायक विक्की छावड़ा धनबाद वाले आये हुए थे.
उन्होंने बताया कि गुरूद्वारा में हजारों लोग लंगर छका और शबद गायन भी हुआ ़ सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु नानक देव जी के जन्म के उपलक्ष्य में गुरुपर्व का आयोजन एसएसबी की 19 वीं बटालियन के हेड क्वार्टर में किया गया. इस दौरान गुरुवाणी का पाठ हुआ. गुरुवाणी का पाठ सुनकर संगत निहाल हो उठी. कार्यक्रम के दौरान शब्द कीर्तन का भी पाठ हुआ. इस के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. इसके पूर्व कमान्डेंट एंथोनी थान्मी ने सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक को आदि गुरु बताते हुए उन्हें दार्शनिक, योगी, धर्मसुधारक, समाज सुधारक, कवि आदि के गुण समेटे हुए व्यक्तित्व का स्वामी बताया और कहा इनके बचपन में कई चमत्कारिक घटनाए घटी.
जिनके कारण इन्हें दिव्य व्यक्तित्व का स्वामी माना गया. गुरु नानक द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का प्रयास किया गया. उन्होंने उपस्थित सभी लोगो से गुरु नानक के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. इस दौरान असिस्टेंट कमान्डेंट नवीन कुमार साह के अलावे धर्मेन्द्र सिंह, काला सिंह, दलजीत सिंह, गुरुविंदर सिंह, इत्यादि जवान भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement