24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को छुट्टी होने के कारण बैंकों में उमड़ी भीड़

किशनगंज : पुराने नोटों के बदलने एवं चार हजार के नये नोट को लेने गये लोगों की रविवार को अन्य दिनों के वनिस्पत काफी अधिक भीड़ दिखी, जिसकी वजह से बैंक के कार्य व्यवस्था पर काफी असर पड़ा एवं बैंक में लगे लंबी कतारों में लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा़ कहासुनी भी […]

किशनगंज : पुराने नोटों के बदलने एवं चार हजार के नये नोट को लेने गये लोगों की रविवार को अन्य दिनों के वनिस्पत काफी अधिक भीड़ दिखी, जिसकी वजह से बैंक के कार्य व्यवस्था पर काफी असर पड़ा एवं बैंक में लगे लंबी कतारों में लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा़ कहासुनी भी हुई जो लगभग सभी बैंक में हो रही है़

देना बैंक में चार-पांच नाबालिग लड़कों ने काफी उत्पात मचाया़ उन लोगों ने पंक्ति के तितर-बितर होने के बाद आगे घुस कर जबरदस्ती अपनी मौजूद्गी जतायी एवं किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे़ पंक्ति में लगे लोगों ने एवं महिलाओं ने युवकों के उत्पात का जमकर विरोध किया़ उसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल ने बैंक का मुख्य द्वार बंद कर दिया एवं और जवानों एक पुलिस अधिकारी ने आकर उपद्रवी युवकों को पंक्ति में अपने स्थान पर लगाया और मामला शांत कराया़ चूड़ीपट्टी स्थित एवं आस पास के बैंक के उपभोक्ताओं द्वारा रमजान पुल पर आग जला कर विरोध किया़

लोगों का कहना था कि बैंकों में लंबी पंक्तियों में लगने एवं नकद ना प्राप्ति होने से लोगों में आक्रोश दिखा़ रमजान पुल के बीचोबीच टायरों में आग लगा दिया एवं दोनों तरफ आवागमन पर कुछ घंओं तक बंद कर यिा़ आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें