27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानों पर रही भीड़ ग्राहक का इंतजार करते रहे कपड़ा दुकानदार

जीवन ज्योति दवा दुकान में उमड़ी भीड़ व सूना पड़ा रेडिमेड कपड़े की दुकान. किशनगंज : केंद्र सरकार द्वारा अचानक पांच सौ एवं हजार रुपये के पुराने नोट को बंद कर दिये जाने की घोषणा के बाद बुधवार को बाजार अधोषित रूप से बंद दिखा़ कई बड़ी दुकानें तो बंद थी तो कुछेक दुकानें खुली […]

जीवन ज्योति दवा दुकान में उमड़ी भीड़ व सूना पड़ा रेडिमेड कपड़े की दुकान.

किशनगंज : केंद्र सरकार द्वारा अचानक पांच सौ एवं हजार रुपये के पुराने नोट को बंद कर दिये जाने की घोषणा के बाद बुधवार को बाजार अधोषित रूप से बंद दिखा़ कई बड़ी दुकानें तो बंद थी तो कुछेक दुकानें खुली थी और दुकानदार ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. परंतु ग्राहक नहीं पहुंच रहे थे. शहर के प्रतिष्ठित रेडिमेड कपड़े की दुकान भीकमचंद मालचंद्र के मालिक ने अपना दुकान ही बंद कर रखी थी. वहीं बगल में स्थित एक अन्य रेडिमेट की दुकान तो खुली थी लेकिन दुकान में एक भी ग्राहक नहीं था़
शहर के जूते चप्पल के बड़े शो रूम चेंबर शू के मालिक एवं कर्मचारी बैठ कर ग्राहक का इंतजार ही रहे थे़ दुकान के मालिक गुड्डू सरफराजी ने कहा कि सुबह से एक भी ग्राहक नहीं आया है़ मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप में 500 एवं हजार के नोट लिये जायेंगे़ इसकी सूचना पर मेडिकल दुकानों एवं पेट्रोल पंप पर लोग टूट पड़े थे़
ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए जीवन ज्योति मेडिकल स्टोर फ्लेक्सेबुल गेट बंद कर ग्राहकों को दवा दे रहे थे़ जीवन ज्योति के मालिक पुरूषोत्तम ने बताया कि दवा आवश्यक वस्तुओं में आती है़ इसलिए वे किसी भी ग्राहक को वापस नहीं भेज रहे थे़ उन्होंने कहा कि लोग 500 और हजार के ही नोट लेकर आ रहे है़ उन्हें दवा देकर बचे रुपये जमा रख लिया जा रहा है़ बैंक खुलने एवं नये नोट चलन में आने के बाद बाकी पैसा उन्हें लौटा दिया जायेगा़ वहीं पेट्रोल पंप पर जितने के पेट्रोल डीजल लेना है उतने रुपये या 500 एवं 1000 रुपये के ही तेल दिये जा रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें